दुर्घटना मुक्त देश आवश्यक है ,इसके लिए ब्रम्हाकुमारी बहने सिखाती है – राजयोग – पुलिस महा निरीक्षक आदरणीय रतनलाल डांगी जी
बाइक यात्रा के द्वारा शहर के लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने की दी प्रेरणा
ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का किया गया सम्मान
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय “स्वदर्शन – भवन शुभम विहार” बिलासपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 31 MAY 2022 को “सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल रैली” कार्यक्रम आयोजित की गई | संध्या 5:00 बजे अलका ऐवेन्यू कॉलोनी से डॉ. विवेक बाजपेई, कांग्रेस सचिव बिलासपुर ( छत्तीसगढ़) ने हरी झंडी दिखाकर मोटरसाइकिल रैली को रवाना किया | रैली शहर के बीच मंगला चौक से होते हुए नेहरू चौक तक यातायात नियमों का प्रचार करते शाम 7:00 बजे वापस मंगला चौक में संपन्न हुई |
मंगला चौक पर रैली के समापन में मुख्य अतिथि पुलिस महा निरीक्षक आदरणीय रतनलाल डांगी जी उपस्थित रहे, उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दुर्घटना मुक्त देश आवश्यक है ,इसके लिए ब्रम्हाकुमारी बहने सिखाती है – राजयोग | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आदरणीय महेंद्र जैन जी, वंदे मातरम संस्था के संयोजक भी शामिल रहे | उन्होंने संस्था की सराहना की, साथ ही बताया कि जाति-पाति, अमीरी-गरीबी भेदभाव मिटाने चाहिए | शुभम विहार, बिलासपुर केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी सविता बहन ने कार्यक्रम का लक्ष्य और उद्देश्य बताया | ट्रैफिक पुलिस वालों को सम्मानित किया गया | बजरंग दल, शिवसेना सहित शहर के गणमान्य लोगों ने इस कार्यक्रम में अति उत्साह से भाग लिया |