मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर​ दिल्ली: ईश्वरीय राखी के बंधन में बंधे सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया

​ दिल्ली: ईश्वरीय राखी के बंधन में बंधे सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया

दिल्ली,पांडव भवन, करोल बाग: 19 अगस्त को पांडव भवन, करोल बाग, दिल्ली की डायरेक्टर राजयोगिनी बी के पुष्पा दीदी जी ने बी के विजय बहन सहित , सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया श्री तुषार मेहता जी और उनके परिवार को उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की और राखी का पवित्र धागा बांधा, तिलक लगाया, ब्लैसिंग कार्ड, टोली और ईश्वरीय सौगात भेंठ की।

विशेष रूप से अक्टूबर 2023ओआरसी में “ज्यूरिस्ट सम्मेलन” के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने अपने परिवार सहित इसमें शामिल होना खुशी से स्वीकार किया।  25 अगस्त, यूनिवर्सल ब्रदरहुड दिवस,  दादी प्रकाशमणि जी स्मृति दिवस, माउंट आबू के लिए भी आमंत्रित किया गया।

मुलाकात के दौरान, पुष्पा दीदी जी ने पवित्रता के सूचक त्यौहार ‘ राखी’ का दिव्य अलौकिक संदेश दिया।

श्री तुषार मेहता जी ने संस्था एवम् राजयोग के बारे में जानने की रूचि दिखाई, दीदी जी ने इस बारे में विस्तृत जानकारी दी एवम् साप्ताहिक कोर्स के लिए प्रेरित किया।

अपने संबोधन में उन्होंने ब्रह्मकुमारीज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और मानव जाति के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवाओं के लिए ब्रह्माकुमारी परिवार विशेषकर पुष्पा दीदी को धन्यवाद दिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments