मुंबई-घाटकोपर: ‘भारत वंदन’ – पंडिता अनुराधा पाल द्वारा आयोजित  फ्यूज़न संगीत संध्या में  ब्रह्माकुमारीज को “सन्माननीय अतिथि” के रूप में आमंत्रण

0
200

मुंबई -घाटकोपर,महाराष्ट्र: अनुराधा पाल – दुनिया की पहली पेशेवर महिला तबला वादक, मल्टी परकशनिस्ट और संगीतकार ने “भारत वंदन” – अनुराधा पाल कलेक्टिव नामक एक फ्यूज़न संगीत संध्या  का आयोजन किया, जिसमें तबला, सारंगी, बांसुरी, कीबोर्ड, मृदंगम, ढोलक और गीतों को एक साथ पेश किया गया | 
राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज – लोकप्रिय स्तंभकार और ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक को कैंडल लाइटिंग में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए “सन्माननीय अतिथि” के रूप में आमंत्रित किया गया।

यह समारोह कई लोकप्रिय कलाकारों का मेला था, जिनमें  ग़ज़ल नवाज़ भीमराव पांचाले – लोकप्रिय मराठी गजल गायक, दिलशाद खान – प्रशंसित सारंगी कलाकार, राजस्थानी लोक कलाकार – दीने खान और लतीफ खान, आदि शामिल थे।

इस कार्यक्रम में मान्यवर मीडियाकर्मी, सौम्या वाजपेई जी –  वरिष्ठ संपादक : हिंदुस्तान टाइम्स  और  समीर कर्वे जी – सहायक संपादक : महाराष्ट्र टाइम्स भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे | 
भारत वंदन –  वास्तव में संगीत, अध्यात्म और उत्कृष्ट पत्रकारिता का संगम रहा | 
 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें