मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरनवसारी: "पुरुषोत्तम अधिक मास का आध्यात्मिक रहस्य" प्रवचन माला का आयोजन किया...

नवसारी: “पुरुषोत्तम अधिक मास का आध्यात्मिक रहस्य” प्रवचन माला का आयोजन किया गया

नवसारी,गुजरात: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेवाकेंद्र द्वारा अधिक मास के उपलक्ष्यमें “पुरुषोत्तम अधिक मास का आध्यात्मिक रहस्य” प्रवचन माला का आयोजन किया गया जिसमे हर तीन साल के बाद आने वाले अधिकमास के आध्यात्मिक रहस्य को कथा के द्वारा समझाया गया।
इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी गीताबहेन और ब्रह्माकुमारीराजयोगिनी भानुबहेन द्वारा लोगो को अधिक मास का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया। यह कार्यक्रम 23 जुलाई 2023 को शुरू किया गया था और 16 अगस्त 2023 तक इस प्रवचन माला का कार्यक्रम नवसारी के विभिन्न स्थानों पर रखा गया था। 23 जुलाई को इस श्रृंखला का आरम्भ किया गया। जिसमे करीब 100 लोगो नेभाग लिया था।
नवसारी के विभिन्न स्थान जैसे ग्रीनवेली सोसाइटी, कबीलपोर, विजयंत अपार्टमेंट, आवड़ा फलिया, वीरभद्र अपार्टमेंट, शांतादेवी रोड, अवध किंग्सबरी, नवागाम, एरु गाम, रामकृष्ण सोसाइटी, सिंधी कैंप, कोथमड़ी, गायत्री संकुल, अक्षर टाउनशिप और रामजी मंदिर जलालपोर रोड इन स्थानों पर यह कार्यक्रम
किया गया। 16 अगस्त को नवसारी के सेवाकेंद्र पर इस श्रृंखला का समापन किया गया। इस कार्यक्रम का आरम्भ दीप प्रागट्य से किया गया। दादा मुरजमल ड्राईफ्रूट के होलसेल व्यापारी, बी.के. प्रभा बहन, ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी गीताबहेन, बी.के. गुलाबभाई तथा बी.के. बाबूभाई ने दीप प्रागट्य किया था। करीब 130 भाई बहेनो ने “पुरुषोत्तम अधिक मास का आध्यात्मिक रहस्य” प्रवचन माला का लाभ लिया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments