कुपर कॉलनी में पत्रकाओं के स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष,न्यूज ब्युरो चीफ,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया असोसिएशन प्रमुख और ब्रह्मा कुमारीज़ के नियमित क्लास के भाई बहनें शामिल रहे
सातारा, महाराष्ट्र: ओम शांति मीडिया पत्रिका के संपादक बीके गंगाधर भाई ने कहा कि नकारात्मक माहौल के दौर में पत्रकारिता समाज की भलाई के लिए काम कर सकती है। इसलिए नकारात्मक खबरों को कम करके सकारात्मक खबरों पर जोर देने की जरूरत है। पत्रकारिता में अध्यात्म का समावेश होने से यह कार्य सहज संभव हो सकता है। उन्होंने कहा की आशा करते है कि पत्रकार बंधू ब्रह्मा कुमारीज़ राजयोग का कोर्स जरूर करें।
सतारा कूपर कॉलोनी सेवा केंद्र की संचालिका बी के कांचन बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
पत्रकार स्नेह मिलन के पश्चात ग्रुप फोटो में माउंट आबू से ओम शांती मीडिया के संपादक ब्रह्माकुमार गंगाधर भाई, सातारा पत्रकार संघ के अध्यक्ष, न्यूज ब्युरो चीफ, पुढारी प्रमुख हरीश पाटणे, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया असोसिएशन प्रमुख सातारा तुषार भद्रे सर, दैनिक तरुण भारत जाहिरात विभाग प्रमुख सातारा संतोष जाधव, एसबीएन चॅनेल प्रतीक भद्रे सर, पद्माकर सोळवंडे भीमशिल्प न्यूज, स्थानीय सेवा केंद्र संचालिका कांचन बहन।