झोझूकलां: “स्वस्थ व सुखी समाज निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका” विषय पर किया गया कार्यक्रम

0
352

झोझूकलां (हरियाणा): नैतिक व चारित्रिक मूल्यों से संपन्न युवा ही स्वस्थ व सुखी समाज का निर्माण कर सकता है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की झोझूकलां शाखा के तत्वावधान में ब्रह्माकुमारीज पाठशाला रामबास में आयोजित कार्यक्रम “स्वस्थ व सुखी समाज निर्माण के लिए युवाओं की भूमिका” विषय पर चंडीगढ़ से पधारे ब्रह्माकुमारीज के उत्तरी क्षेत्र  युवा प्रभाग निदेशक राजयोगी ब्रह्माकुमार अरुण कौशिक ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज युवा बिगड़ नहीं रहा हम बिगाड़ रहे हैं क्योंकि बचपन से जब वह छोटी-छोटी गलतियां करता है तो हम उसकी एक्टिविटी से खुश होते है लेकिन बाद में यह संस्कार उनके पक्के हो जाते हैं जिससे युवा अपनी शक्ति नकारात्मक कार्यों में लगता है जो चिंता का विषय है। ब्रह्माकुमार अरुण ने कहा कि आज आवश्यकता युवाओं को डॉक्टर इंजीनियर बनाने के साथ-साथ एक अच्छा इंसान बनाने की है सुसंस्कारित बनाने की गुण धारण करने की है। उन्होंने कहा अगर हम भारत को विश्व गुरु बनाना चाहते हैं तो युवाओं की ऊर्जा का सकारात्मक सदुपयोग  होना चाहिए क्योंकि युवा  शारीरिक व मानसिक शक्ति से संपन्न होता है। जिला योगासन एवं स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बिशन सिंह आर्य ने कहा कि युवा का विपरीत वायु होता है युवा शक्ति को वायु की तरह से समूचा समाज में अपनी सकारात्मक ऊर्जा से एक स्वस्थ व सुखी समाज का निर्माण  कर सकते हैं। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि आज हम सभी को आवश्यकता है आंतरिक रूप से सशक्त होने की और यह है मेडिटेशन से ही संभव है अगर हम अपने बच्चों को बचपन से ही शारीरिक व मानसिक रूप से विकसित करना चाहते हैं तो मेडिटेशन की बहुत आवश्यकता है ‌ शांत मन ही सुखी समाज का निर्माण कर सकता है। भारत एवं स्काउट गाइड्स की पूर्व जिला अधिकारी देशराज वशिष्ठ ने कहा की आज की इस भौतिक चकाचौंध में युवा शक्ति का मनोबल बढ़ा सकारात्मक उपयोग होना चाहिए ब्रह्माकुमारी संस्थान का प्रयास बहुत ही सराहनीय है। सरपंच प्रतिनिधि अशोक शर्मा, मीर सिंह, डॉ हरीश ने ब्रह्माकुमार अरुण को पगड़ी पहना व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रह्माकुमार अरुण  कौशिक, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, बिशन सिंह आर्य, देशराज वशिष्ठ, डॉ हरीश, अशोक शर्मा,अमीर सिंह लांबा, विनोद कुमार आदि ने दीप प्रज्वलन कर किया। मास्टर राजेश ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें