मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरनरसिंहपुर: स्वस्थ तन प्रसन्न मन खुशनुमा जीवन विषय पर दिव्य संस्कार भवन...

नरसिंहपुर: स्वस्थ तन प्रसन्न मन खुशनुमा जीवन विषय पर दिव्य संस्कार भवन में कार्यक्रम

नरसिंहपुर, मध्य प्रदेश। ब्रह्मा कुमारीज द्वारा आयोजित स्वस्थ तन प्रसन्न मन खुशनुमा जीवन कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारीज के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर ई. व्ही. स्वामीनाथन जी के पावन  सानिध्य में ,विधायक माननीय भ्राता जालम सिंह जी पटेल एवं नगर के प्रबुद्ध गणमान्य नागरिक बंधुओं की गरिमा मई उपस्थिति में  स्नेह मिलन एवम ब्रह्मा भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत परमात्म स्मृति के साथ हुई। बैज, तिलक पुष्प गुच्छ द्वारा सभी वरिष्ट जनो का स्वागत किया, दीपप्रज्वलन किया व छोटी छोटी कन्याओं ने  अपने नृत्य द्वारा सभी का स्वागत किया। 

कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता आदरणीय प्रोफेसर स्वामीनाथन ने कहा की स्वस्थ तन के लिए सबसे पहले प्रसन्न मन होना चाहिए। अगर आप प्रसन्नचित रहते हैं तो आपका तन स्वतः स्वस्थ रहेगा ।

बचपन में छोटा बच्चा 300 बार मुस्कुराता ,हंसता है लेकिन हम अपने आप को चेक करें हम सारे दिन में कितनी बार मुस्कुराते ,हंसते हैं। जीवन मूल्यवान तब है जब हम खुशनुमा जीवन जिए। इसके लिए परमात्मा द्वारा सिखाए जाने वाला राजयोग ध्यान अत्यंत आवश्यक है जीवन में मेडिटेशन द्वारा  स्वयं को चार्ज करना है। जब हम गहरी नींद में सोते तब भी परमात्मा की ऊर्जा मिलती है और हम फ्रेश अनुभव करते है। मेडिटेशन से अनेक प्रकार की बीमारियों से  हम स्वत: दूर हो जाते हैं । हमारे शरीर में भी यंत्र है जैसे हार्ट, पाचन क्रिया, फेफड़े । जैसे मिक्सी , कूलर, बल्ब आदि यह भी बिजली से चलते ऐसे ही हार्ट , लीवर, पाचन क्रिया , फेफड़े इनको भी भावनाओं की जरूरत होती है।

हार्ट के लिए प्रेम की भावनाएं।

पाचन के लिए खुशी की भावनाओं की जरूरी होती है।

तनाव के कारण ही हार्ट फेल होता है। रिसर्च में पाया है मेडिटेशन से ब्लॉक हुई धमनियों के  ब्लॉक भी खुल जाते है। रिसर्च के आधार पर हमारे पूर्व महामहिम राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जी  ने ब्रह्मा कुमारीज के शांति वन परिसर में सभी डॉक्टरों को संबोधित करते हुए बताया कि इसका अत्यधिक प्रचार प्रसार करना चाहिए। कि मेडिटेशन से भी हम हार्ट को स्वस्थ रख सकते हैं।

प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्होंने अब्दुल कलाम जी का वीडियो दिखाया।

विधायक श्री जालम सिंह पटेल जी ने  शुभ कामनाएं दी, नगर के अध्यक्ष नीरज महाराज तथा अन्य महानुभावों ने भी अपनी शुभकामनाएं दीं।

अंत में क्षेत्रीय संचालीका ब्रह्माकुमारी कुसुम दीदी जी ने सभीअतिथियों  को रक्षा सूत्र बांधकर ईश्वरीय सौगात तथा सुख शांति समृद्धि एवम स्वास्थ की शुभकामनाएं दी

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments