मुंबई, घाटकोपर: प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियों के साथ मनाया अलौकिक रक्षाबंधन

0
289

ब्रह्माकुमारीज़, योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सबज़ोन ने प्रसिद्ध बॉलीवुड हस्तियों के साथ मनाया अलौकिक रक्षाबंधन 

रक्षाबंधन के पवित्र महीने के आरंभ से ही, ब्रह्माकुमारीज़ – योग भवन, मुंबई, घाटकोपर सब ज़ोन इस त्योहार को सेवा रूप से एकता, प्रेम और सर्वशक्तिमान से सुरक्षा को बढ़ाने की सच्ची भावना से मना रहा है!

मुंबई, घाटकोपर,महाराष्ट्र: बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियों को पवित्र राखी बांधी गई और उन्हें रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व के बारे में बताया गया।

कोरियोग्राफर, फिल्म निर्देशक, अभिनेता और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गणेश आचार्य जी, ब्रह्माकुमारीज़, घाटकोपर सबज़ोन की अतिरिक्त निर्देशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकु दीदी जी से मिलकर और पवित्र राखी बाँधकर बहुत प्रसन्न हुए। 

उन्हें ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा की जा रही विभिन्न सेवाओं के बारे में अवगत कराया गया।
अभिनेता, फिल्म निर्माता और उद्यमी जैकी भगनानी ने रक्षाबंधन का पवित्र संदेश प्राप्त किया और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकू दीदी जी से दिव्य राखी बंधवाई | वरिष्ठ निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, राष्ट्रीय और फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता राजकुमार संतोषी जी ने पवित्र राखी – परमात्म रक्षासूत्र पाकर स्वयं को धन्य महसूस किया।

बहुचर्चित फिल्म ” पी.एम्.मोदी” (प्रधान मंत्री के जीवन चरित्र पर आधारित) के निर्माता संदीप सिंह और उनके परिवार ने  राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शकु दीदी जी से पवित्र राखी के रूप में दिव्य अनुग्रह प्राप्त किया |
सिद्धांत कार्निक – टेलीविजन और फिल्म अभिनेता, जो धारावाहिक “एक था राजा, एक थी रानी (टीवी)” और हाल ही में प्रदर्शित फिल्म आदिपुरुष (विभीषण का पात्र निभाया ) में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं,  ब्रह्माकुमारीज  योग भवन, घाटकोपर, 

मुंबई  में आदरणीय राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी डॉ. नलिनी दीदी जी – ब्रह्माकुमारीज़, घाटकोपर सबज़ोन की निर्देशिका और राजयोगी ब्रह्माकुमार निकुंज जी – लोकप्रिय स्तंभकार और ब्रह्माकुमारीज़ के मीडिया विंग के राष्ट्रीय समन्वयक से मिलकर प्रेरणाएं  प्राप्त की। योग भवन में प्राप्त स्नेह, अपना पन, देखकर वे काफी प्रभावित हुए । उन्हें आदरणीय दीदी जी से पवित्र राखी प्राप्त हुई।  सिद्धांत कार्णिक जी ने शांति पाने के लिए भविष्य में भी योग भवन आते रहने का निश्चय किया।

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म निर्देशक, निर्माता, पटकथा लेखक, राष्ट्रीय और फिल्मफेयर पुरस्कार विजेता, पद्मश्री धुर भंडारकर जी को रक्षाबंधन के आध्यात्मिक महत्व का संदेश मिला और उन्हें बी.के प्रतिभा – वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका, ब्रह्मा कुमारी, घाटकोपर सबज़ोन द्वारा पवित्र राखी बांधी गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें