ब्रह्माकुमारीज़ फरीदाबाद एवं आल इंडिया फोरम ऑफ़ एम् इस एम् ई के संयुक्त तत्वाधान से व्यापर एवं उद्योग प्रभाग का कार्यक्रम

0
273

फरीदाबाद,हरियाणा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की आवाज उठाने एवं उन्हें सरकारी स्कीमों का लाभ दिलाने के लिए बनाई गई संस्था ऑल इंडिया फोरम ऑफ एमएसएमई (एआईएफओएम) में कई दिग्गज  इस मंच पर आ  गए हैं।  मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर एवं महासचिव अनिल कुमार चौधरी ने फरीदाबाद जिला इकाई की स्थापना  करते हुए बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य मेहनतकश उद्यमियों को सरकारी स्कीमों के प्रति जागरूक करना तथा स्कीमों का लाभ दिलवाना है ।
नीलम-बाटा रोड स्थित ब्रह्माकुमारी के मुख्य केंद्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में फरीदाबाद जिला कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एआईएफओएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति श्याम सुंदर कपूर शामिल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध एमएसएमई एक्सपर्ट तथा एआईएफओएम के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार चौधरी व ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन के बिजनेस एवं इंडस्ट्री विंग ने अपनी भागीदारी निभाई।
इस अवसर पर एमएसएमई मंत्रालय से हाल ही में सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी के.के. गोयल एवं वरिष्ठ उद्योगपति एवं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अशोक कुमार नेहरा ने भी एआईएफओएम की सदस्यता लेने की घोषणा की। 

ब्रह्माकुमारी बहन पूनम ने मंच संचालन के दौरान उद्यमियों को मूल्यों पर आधारित सत्यवादी पद्धति पर चलते हुए व्यवसाय में कामयाबी प्राप्त करने के गुर सिखाये। ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने बताया कि व्यापार को बढ़ाने के लिए एक सकारात्मक सोच और शक्तिशाली मन की आवश्यकता है जो हमें राजयोग के अभ्यास से प्राप्त होता है। यदि उद्यमी का मनोबल सशक्त हो तो ना केवल उसके व्यापार में बढ़ोतरी होती है बल्कि विपरीत परिस्थितियों का भी सामना करने में वह सक्षम होता है। उन्होंने बताया कि हमें जीवन में दो कमाई करनी चाहिए। एक कमाई  वह जो हमें अपने व्यापार से प्राप्त होती है और दूसरी कमाई हमें दूसरों से दुआ लेकर के प्राप्त करनी है जो कि हम एक अच्छे व्यवहार से प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि यह दुआएं हैं विघ्नों में हमारा सुरक्षा कवच बनती है।

सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उषा दीदी ने अपने भाषण में राजयोग व ध्यान के महत्व को विस्तार से सांझा किया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज़ के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के बारे में भी बताया गया।
अशोक कुमार नेहरा ने गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने अनुभव सांझा किए तथा एमएसएमई के राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने तक के अपने सफर को बयां किया। डा. के.के. गोयल ने भारत सरकार की एमएसएमई नीतियों को विस्तार से बताया तथा वर्तमान परिपेक्ष्य में एआईएफओएम की स्थापना के महत्व को सांझा किया। एआईएफओएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम सुंदर कपूर ने एआईएफओएम फरीदाबाद की जिला इकाई के सभी सदस्यों को बधाई दी तथा उम्मीद जताई की जितेंद्र पाल शाह के नेतृत्व में एआईएफओएम फरीदाबाद इकाई इस औद्योगिक नगरी में उद्यमियों के सपने साकार करने का कार्य करेगी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें