चिलोडा, गुजरात: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) परिसर के मनोरंजन हॉल में ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के तहत रक्षाबंधन का आयोजन किया।
जिसमें डीआइजी श्री रामसिंह सहित सभी सीआरपीएफ जवानों को , ब्रह्माकुमारीज सेक्टर 28, गांधीनगर प्रभारी कैलाश दीदीजी, ब्रह्माकुमारीज चिलोडा प्रभारी बी.के.ताराबेन ने आत्म स्मृति तिलक कर राखी बांधी। राजयोग शिक्षक बी.के. कृपलबेन एवं बी.के.मीराबेन ने सभी को वरदान कार्ड दिये ।
इसके अलावा, भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ के लिए 4 मार्च 23 को तीन साल की अवधि के लिए ब्रह्माकुमारीज़ के साथ एक समझौता ज्ञापन पर किए गए हस्ताक्षर अंतर्गत इस रक्षाबंधन पर्व पर बी.के.कृपालबेन ने व्यसन से होने वाली व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय, मानसिक एवं आर्थिक क्षति के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा सभी को नशा, व्यसन एवं बुराइयों से सदैव के लिए छुटकारा पाने के टिप्स दिये। और संकल्प भी लिया गया. भाई-बहन के इस पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर प्रभुप्रसाद से सबका मुह मीठा कराया गया ।