राम मंदिर आन्दोलन के प्रमुख पुरोधा में से एक रहे श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास जी महाराज और राम मंदिर आन्दोलन के ही दूसरे प्रणेता महंत डा. राम विलास वेदांती जी महाराज, श्रीराम मंदिर के पुजारी प्रदीप जी महाराज आदि संतों ने ब्रह्माकुमारीज़ के मंच से भरी एक भारत, श्रेष्ठ भारत, नशा मुक्त भारत की हुंकार |
नशा मुक्त भारत अभियान के संयोजक राजयोगी ब्र कु डा. बनारसीलाल शाह के साथ वाराणसी ज़ोन के क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्र कु दीपेन्द्र, स्थानीय प्रभारी ब्र कु शशी दीदी, वरिष्ठ राजयोगी ब्र कु पंकज, शांतिवन के वरिष्ठ राजयोगी ब्र कु रामसुख मिश्रा आदि रहे उपस्थित |
अयोध्या, वजीरगंज | ब्रह्माकुमारीज़ के वजीरगंज, अयोध्या स्थित संस्था के सभागार में ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोगा एज्युकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल प्रभाग द्वारा भारत सरकार के सहयोग से देशव्यापी रूप में चलाए जा रहे “मेरा भारत, नशा मुक्त भारत” अभियान का एक नवीन शुभारम्भ हुआ |
पावन नगरी अयोध्या के प्रमुख संतों और राम मंदिर आंदोंलन के प्रमुख प्रणेता रहे श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास जी महाराज और राम मंदिर आन्दोलन के ही दूसरे प्रणेता महंत डा. राम विलास वेदांती जी महाराज, श्रीराम मंदिर के पूर्व मुख्य पुजारी रहे स्वर्गीय महंत आचार्य सत्येन्द्र दास जी महाराज के उत्तराधिकारी महंत प्रदीप जी महाराज, अयोध्या जिला पंचायत अध्यक्ष पति भ्राता आलोक सिंह जी, ब्रह्माकुमारीज़ वाराणसी परिक्षेत्र के प्रबंधक राजयोगी ब्र कु दीपेन्द्र, वरिष्ठ राजयोगी ब्र कु पंकज, अयोध्या वजीरगंज प्रभारी ब्र कु शशी दीदी, ब्र कु रणधीर, ब्रह्माकुमारीज़ मुख्यालय के राजयोगी ब्र कु रामसुख मिश्रा, ब्र कु संदीप, ब्र कु रामेश्वर, ब्र कु मनीषा बहन के साथ बलरामपुर प्रभारी ब्र कु अमिता, अयोध्या धाम शाखा प्रभारी ब्र कु सुधा, दर्शन नगर प्रभारी ब्र कु माधुरी बहन आदि की उपस्थिति में ‘मेरा भारत, नशा मुक्त भारत’ अभियान का विशेष शुभारंभ हुआ |
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा देश व्यापी रूप में चलाए जा रहे एक भारत, श्रेष्ठ भारत, नशा मुक्त भारत अभियान के प्रति अपनी शुभ-कामनाए देते हुए महंत कमल नयन दास जी महाराज ने कहा की श्रीराम जी का आदर्श पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है तो राष्ट्र के लिए सर्वोपरी है | आज विश्व में अनेक विषमता फ़ैली हुई है, ऐसे समय में हमें अपने पूर्वजों के आदर्शों को अपनाकर आगे बढना होगा | उन्होंने कहा की ब्रह्माकुमारीज़ का अभियान ही पूरा-पूरा राष्ट्र और विश्व की समरसता के लिए चल रहा है | ऐसी संस्था से राष्ट्र से विषमता दूर होगी, आपसी प्रेम होगा, समता और समरसता स्थापित होगा, देश समृद्धशाली बनेगा, देश हमेशा-हमेशा के लिए अखंड होगा | हमारी यही कामना ही की यह संस्था हमारी उत्तरोत्तर उन्नति-प्रगति करती रहे |
रामंदिर आन्दोलन के मुख्य प्रणेता में से एक पूर्व सांसद महंत डा. रामविलास वेदांती जी महाराज ने अपने ओजस्वी संबोधन में कहा की पूरे विश्व में ब्रह्माकुमारीज़ जैसा श्रेष्ठ, सात्विक और सदाचारयुक्त संगठन कोई नहीं | मुझे प्रसन्नता हो रही है की संस्था द्वारा नशा मुक्त भारत का अभियान चलाया है | मुझे लगता है की ब्रह्माकुमारीज़ के माध्यम से पूरे विश्व में इस प्रकार की समस्या का समाधान हो सकता है | संस्था के साथ के अपने अनुभवों को साझा किया |
श्रीराम मंदिर के पुजारी श्री प्रदीप जी महाराज ने अपनी शुभ-कामनाए देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की | अयोध्या के जिला पंचायत अध्यक्ष पति भ्राता आलोक सिंह जी, वरिष्ठ राजयोगी ब्र कु पंकज भाई जी, शांतिवन से पधारे राजयोगी ब्र कु रामसुख मिश्रा, ब्र कु संदीप, ब्र कु मनीषा बहन के साथ ब्र कु. रणधीर भाई, बलरामपुर प्रभारी ब्र कु अमिता आदि ने भी कार्यक्रम में अपनी शुभ कामनाएं दी |
कार्यक्रम में माउंट आबू के वरिष्ठ राजयोगी एवं अभियान के संयोजक ब्र कु डा. बनारसीलाल शाह ने संस्था द्वारा देश व्यापी रूप में चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान की उपलब्धियों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा की परमात्म शिव की सूक्ष्म प्रेरणा और आप संतों के सानिध्य और आशीर्वाद से संस्था की इस अभियान को और सफलता मिलेगी ऐसा हमारा विश्वास है |
अतिथियों के दीप प्रज्जवलन के द्वारा शुभारम्भ हुए कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनें अमिता, सुधा, संध्या, रेनू, अर्चना, शैलजा आदि ने श्रद्देय संतो को पुष्पहार, अंगवस्त्रम, तिलक आदि प्रदान कर, राजयोगी ब्र कु दीपेन्द्र ने शब्द पुष्प द्वारा तो कुमारी शिवी ने सुन्दर नृत्य पेश कर अतिथियों का स्वागत किया | माउंट आबू के वरिष्ठ राजयोगी व् अभियान के संयोजक डा. बनारसीलाल शाह, स्थानीय प्रभारी ब्र कु शशी दीदी के साथ राजयोगी ब्र कु दीपेन्द्र आदि ने संतों को ईश्वरीय उपहार और शाल प्रदान कर अभिनन्दन किया |
कार्यक्रम का संचालन वाराणसी परिक्षेत्र के राजयोगी ब्र कु विपिन भाई ने तो धन्यवाद ज्ञापन ब्रह्माकुमारीज़ स्थानीय प्रभारी ब्र कु शशी दीदी ने किया | कार्यक्रम के अंत में श्रद्धेय संतों ने ब्र कु सुधा, ब्र कु रेनू, ब्र कु अर्चना, ब्र कु माधुरी आदि को सेवा का कलश प्रदान किया |
उक्त अवसर पर माउंट आबू के राजयोगी ब्र कु रामेश्वर, सारनाथ वाराणसी के ब्र कु गंगाधर, अयोध्या के ब्र कु रामजीत, ब्र कु सौरभ, ब्र कु महेश, गोसाईगंज प्रभारी ब्र कु. संध्या, पूरा बाज़ार प्रभारी ब्र कु रेनू, ब्र कु अर्चिका, अयोध्या की ब्र कु शैलजा आदि के साथ सैयों की संख्या में स्थानीय विशिष्टजन उपस्थित रहे |












