आबू रोड, राजस्थान। 15 दिसम्बर के दिन ऐसे परम पूज्य दादा लेखराज उर्फ़ प्रजापिता ब्रह्मा बाबा जी की जन्म जयंती है, जिनके माध्यम से सर्वशक्तिमान परमपिता परमात्मा शिव ने पुनः इस धरा पर ज्ञान, योग और शक्ति के सागर को प्रवाहित किया। ऐसे भागीरथ ब्रह्माबाबा ईश्वरीय मार्ग पर चलते हुए स्वयं के जीवन को आदर्श बनाकर अनेकों आत्माओं को पवित्रता, शान्ति और सुख की राह दिखाई, वही आज विश्व‑उद्धार के निमित्त “विश्व आध्यात्मिक उत्थान दिवस” रूप में स्मरण किए जाते हैं। इस पावन जयंती के अवसर पर ब्रह्मा बाबा जी को कोटि‑कोटि वंदन।
15 दिसम्बर 2025, प्रातः 10 बजे प्रजापिता ब्रह्मा बाबा जी की 149वीं जन्म जयंती का पावन उत्सव ब्रह्माकुमारीज़, शांतिवन मीडिया सेंटर में मनाया जाएगा। मधुबन, शांतिवन, ज्ञान सरोवर निवासी सभी भाई‑बहनों से विनम्र निवेदन है कि समय पर पधारकर श्रद्धा सुमन अर्पित करने और कार्यक्रम में सहभागिता कर अपने को भाग्यशाली बनाए।






