अहमदनगर, महाराष्ट्र: सुपरहिट फिल्म गदर 2 की मुख्य अभिनेत्री सिमरत कौर से ब्रह्माकुमारी प्रभा दीदी ने मुलाकात करके संस्था की गतिविधीयों से अवगत कराया तथा राखी, टोली और ईश्वरीय सौगात भेट की । संस्था के आंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माऊंट आबू आने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी भारती दीदी तथा बी के डॅा दीपक हरके ऊपस्थित थे। अभिनेत्री सिमरत कौर के परिवार के सभी सदस्यों को भी ब्रह्माकुमारी प्रभा दीदी ने राखी बांधी । अभिनेत्री सिमरत कौर ने भी बी के डॅा दीपक हरके को राखी बांधी।





















