मुख पृष्ठसमाचारसोशल सर्विस विंग द्वारा समाज परिवर्तन के लिए संगोष्ठी रखी गई

सोशल सर्विस विंग द्वारा समाज परिवर्तन के लिए संगोष्ठी रखी गई

इंदौर-अन्नपूर्णा नगर,मध्य प्रदेश। सोशल सर्विस विंग द्वारा समाज परिवर्तन के लिए ईश्वरीय योजना पर संगोष्ठी रखी गई । इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती सुषमा त्रिवेदी -डायरेक्टर हनी पब्लिक स्कूल जनसंख्या रोकथाम नशा मुक्ति पुनर्वास पर्यावरण वृद्ध आश्रम आदि क्षेत्रों में सक्रिय कार्य करते हुए उन्होंने बताया कि वर्तमान समय युवा पीढ़ी छोटी-छोटी बातों में टेंशन में आकर स्ट्रेस फ्री होने के लिए नशा करते हैं और समझते हैं कि थोड़ी देर के लिए हम टेंशन से मुक्त हो जाएंगे। लेकिन हम सबको मिलकर युवा पीढ़ी को नशा से मुक्ति दिलाने के लिए स्ट्रेस फ्री होने के लिए उन्हें आध्यात्मिकता की ओर लाना पड़ेगा । उनके अंदर रुचि पैदा करनी पड़ेगी की मेडिटेशन करेंगे तो सहज ही चाहे हम अपने कार्य क्षेत्र में यह पढ़ाई के क्षेत्र में जो स्ट्रेस आता है उस स्ट्रेस से फ्री हो सकते हैं और अपने जीवन के जर्नी का भरपूर आनंद ले सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ सचिव सुभ्रा ओझा- ने कहा हम सब मिलकर समाज में फैली कुरीतियों एवं गांव की महिलाओं के अंदर का अंधविश्वास खत्म करने के लिए छोटी-छोटी कालोनियों में भी जाकर उन्हें समझाना होगा की अब अंधविश्वास का समय नहीं लेकिन आत्मविश्वास से समाज में आगे आकर समाज को सशक्त बना सकते हैं। कार्यक्रम में पधारे मनोहर लाल डोके अध्यक्ष इंदौर अन्नपूर्णा नगर ओम प्रकाश जी टी बड़े बाल अध्यक्ष सीनियर सिटीजन अन्नपूर्णा नगर इंदौर मनोज भाई दुबे सचिव दत्तनगर इंदौर आदि सभी ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से की गयी, सेवाकेन्द्र प्रभारी बहन अन्नपूर्णा ने सभी को परमात्मा संदेश देकर मेडिटेशन कराया और आए हुए सभी समाजसेवियों का पगड़ी चुन्नी शॉल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। बीके मदन मोहन श्रीवास्तव जी ने अपने मधुर संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ऐसे सभी ने समाज परिवर्तन के लिए पहले स्वयं को परिवर्तन करने का संकल्प लिया। संचालन ब्रह्माकुमारी सीता एवं उषा ने किया। अंत में सभी ने परमात्मा स्मृति से समापन कर प्रसाद ग्रहण किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments