मुख पृष्ठसमाचारलवकुश नगर में व्यसन मुक्त रैली का शुभारंभ

लवकुश नगर में व्यसन मुक्त रैली का शुभारंभ

छतरपुर के (लवकुश नगर),मध्य प्रदेश। लवकुश नगर में निकाली व्यसन मुक्त रैली जिसका शुभारंभ जेलर साहब भ्राता अनिल पाठक जी टीआई साहब भ्राता जयवंत काकोडिया जी ने शिव ध्वज दिखाकर किया। माता बंबर बेनी के पास स्थित ब्रह्माकुमारीज विद्यालय से नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुराना बस स्टैंड स्वामी विवेकानन्द गार्डन में हुआ आयोजन जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सीएमओ भ्राता महादेव अवस्थी जी बीएमओ डॉ एसपी शाक्यवार जी आजाद शिक्षा संघ के महामंत्री भ्राता ललित शुक्ला जी भ्राता दलजीत सिंह जी बहन दीपा वरानिया जी सभी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें अपने भारत को व्यसन मुक्त भारत बनाने के लिए पहले स्वयं में संकल्पित होना चाहिए। वही चंदला सेवा केंद्र प्रभारी बीके रूपा बहन जी ने कहा कि नशा नाश की जड़ है भारत देश की गरीबी का मुख्य कारण ही व्यसन है और आज युवक युक्तियां जिसे फैशन के रूप में यूज करती हैं । लवकुश नगर सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुलेखा बहन ने सभी आए हुए मेहमानों को सौगात देकर आभार प्रकट किया और संस्था से जुड़े रहने के लिए आग्रह किया बीके ऊषा ,बीके ज्योति बीके अरुण भाई सहित 200 भाई  बहनों ने अपने जीवन से व्यसनो को दूर करने का किया संकल्प।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments