नरसिंहपुर: केंद्रीय जेल में ब्रह्माकुमारीज का अनोखा रक्षाबंधन 

0
127

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। केंद्रीय जेल में ब्रह्माकुमारी प्रीती दीदी के पावन सानिध्य में जेल अधीक्षक बहन श्रीमती शेफाली तिवारी जी की उपस्थिति में रक्षाबंधन पर्व मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत परमात्म स्मृति प्रेम से बस दो घड़ी मधुर गीत के साथ हुई।

बीके किरण दीदी ने रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ बतलाते हुए कहा की सामाजिक एकता ,सद्भाव और पवित्र रिश्तों के बीच में ये बंधन बांधा जाता है। आत्मिक स्थिति में स्थित होने से, स्वयं को परमात्मा की संतान समझने से परमात्मा के कल्याणकारी गुण हमारे अंदर स्वत आने लगेंगे इससे सबके प्रति कल्याण की भावना जागृत होगी। दीदी ने कहा कि इस बार रक्षाबंधन के उपलक्ष में आप कोई स्थूल चीज नहीं लेकिन अपनी किसी बुराई य कमजोरी को मुझे गिफ्ट में दे दें इसके बदले में भगवान आपकी खुशियों से झोली भर देंगे।

बीके प्रीती दीदी ने सभी को राजयोग के द्वारा आत्म अनुभूति एवं परमात्म अनुभूति करने की सुंदर व सहज विधि बताई। 

केंद्रीय जेल अधीक्षक बहन श्रीमती शेफाली तिवारी जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व में भी ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा वंदियो के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हेतु नियमित ज्ञान व प्रवचन के कार्यक्रम चलते रहे हैं तथा आगे भी इसी प्रकार मुरली क्लास के द्वारा आपकी सेवाएं निरंतर चलती रहे।

बीके प्रीती दीदी,बीके किरण दीदी, बी के साधना दीदीएवं बीके पलक दीदी के द्वारा ,प्रेरणादाई गीतों के बीच जेल अधीक्षक बहन श्रीमती शेफाली तिवारी जी, सहायक जेल अधीक्षक भ्राता आर एन नाग, प्रभारी प्रमुख प्रहरी भ्राता हीरालाल मिश्रा, भ्राता वंशपति प्रसाद पटेल शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सहित लगभग 120 बंदियों को रक्षा सूत्र बांधकर मुख मीठा करा के प्रेरणादाई ईश्वरीय वरदान दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें