मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरश्रीगंगानगर: बीएसएफ जवानों को रक्षा सूत्र बांध बनाया रक्षाबंधन पर्व 

श्रीगंगानगर: बीएसएफ जवानों को रक्षा सूत्र बांध बनाया रक्षाबंधन पर्व 

पवित्रता, स्नेह, सहयोग और सम्मान का प्रतीक है रक्षाबंधन: बीके मोहिनी

श्रीगंगानगर,राजस्थान:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र की बहनों ने आज सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सेक्टर मुख्यालय में अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी। इस मौके पर बीएसएफ के डीआईजी सत्येंद्र गिरी और कमांडेंट सैकूर  रहमान खान अनेक अधिकारी और काफी संख्या में जवान उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र की प्रभारी बीके मोहिनी ने रक्षाबंधन के पावन पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि रक्षाबंधन पवित्रता का स्वच्छता का सत्यता का प्रतीक है, जिससे सारे विश्व में स्नेह एवं भाईचारा आ सकता है।

बीके विजय ने मेडिटेशन करने के लिए सभी को विशेष विद्यालय में निमंत्रण दिया और कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हमें नित्य नियम से मेडिटेशन के द्वारा एकाग्रता को जीवन में धारण करना अत्यंत आवश्यक है।

बीके उषा ने सभी को रक्षाबंधन के पावन पर्व की मुबारक दी।ब्रह्माकुमारी बहनों ने सभी को मस्तक पर तिलक लगाया और रक्षाबंधन का पवन सूत्र  बांधे। उनके उज्जवल जीवन की मनोकामना की। सत्येंद्र गिरी डीआईजी ने ब्रह्माकुमारी बहनों का विशेष आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments