लुधियाना: ब्रह्माकुमारी परिवार द्वारा राखी का त्यौहार बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया

0
213

लुधियाना,पंजाब: हर वर्ष की तरह इस वर्ष  भी ब्रह्माकुमारी द्वारा राखी का त्यौहार बड़े उमंग उत्साह से लुधियाना सब-जोन की इंचार्ज बी के बहन सरस्वती जी की उपस्थिति में मनाया गया | 27 अगस्त को गाँव झांडे स्तिथ विश्व शांति सदन में 700 भाई बहनों को बहन सरस्वती जी ने राखी का महत्व बताया और माउंट आबू से आये सन्देश को सुनाकर सभी को पवित्र राखी बाँधी | 29 अगस्त को शिव शक्ति भवन, सिविल लाइन्स सेंटर में एक और आयोजन किया गया जिसमें 300 भाई बहनें जो ज्ञान में नहीं हैं को राखी का आध्यात्मिक महत्व समझाकर शिव परमात्मा की पहचान भी बताई गयी | तत्पश्चात बहनों ने सभी को पवित्र राखी बाँधी | इस कार्यक्रम में नगर निगम के पार्षद और एक राजनितिक पार्टी के युवा विंग के नेता भी उपस्थित रहे | राखी पर्व की धूमधाम तीन सप्ताह पूर्व से ही शुरू हो गयी थी जिसमें भाई बहनों ने समाज के भिन भिन वर्गों में जाकर गणमान्य व्यक्तियों को पवित्र राखी बाँधी जिन में जिला उप-आयुक्त, पुलिस कमिश्नर,  जिला न्यायधीश, अधिवक्ता और जिला अधिकारी शामिल रहे | शहर में मौजूद पंजाब कृषि विश्वविद्यालय और गुरु अंगद देव वेटनरी और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में अधिकारी और वैज्ञानिकों को भी राखी बाँधी गयी | भिन भिन उद्योगिक घरानों में जाकर भी यह सेवा की गयी | इसके बिना भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय आपदा राहत बल, सिख लाइट इन्फेंट्री डिवीज़न और पुलिस लाइन में भाई बहनों ने अफसर और जवानों को राखी का आध्यात्मिक महत्व बताया और राखी बाँधी | सबसे महत्वपूर्ण सेवा जिला जेल में रही जहाँ कैदियों ने भाई बहनो संग इस पर्व को बड़े उत्साह से मनाया |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें