करेली: नगर के जनसेवकों को बांधा रक्षा सूत्र

0
144

करेली,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभु उपहार भवन की ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा विभिन्न माध्यमों से जन सेवा करने वाले जनसेवकों को उनके कार्यालय पहुँच कर पवित्रता का रक्षासूत्र बांधा गया। इस अवसर पर सुशीला जी ममार(अध्यक्ष नगर पालिका करेली)को उनके निज निवास पर जाकर रक्षासूत्र बाँधकर ईश्वरीय सौगात भेंट की गई l इसी शृंखला में शासकीय चिकित्सालय में डॉ. अदिति ध्रुवे (bmo) सहित समस्त स्टाफ,आशीष हॉस्पिटल करेली में डॉ आशीष नेमा (M.D.D.N.B.),डॉ आनंद सिसोदिया (M.D.P.G.D.S.),युनियन बैंक (UBI)के मैनेजर भ्राता नवीन कुमार और स्टाफ ,बैंक ऑफ बड़ौदा समस्त स्टाफ, पोस्ट ऑफिस करेली से भ्राता संजय पटेल (SPM),नीरज साहू (PA),सौरभ पटेल (PA),मनोज परिहार (MTS) ,दूर संचार विभाग (bsnl) के सम्पूर्ण स्टाफ, भ्राता प्रवीण कौरव (वरिष्ट पत्रकार)सहित अन्य जनसेवकों को रक्षासूत्र बांधकर ईश्वरीय सौगात दी गई l बी.के. विधि दीदी ने रक्षाबंधन का वास्तविक रहस्य बताते हुए कहा कि रक्षा बंधन का पर्व पवित्रता का प्रतीक है, स्वयं परमात्मा द्वारा बांधा गया रक्षासूत्र हमे बुराइयों से लड़ने, दूसरों की मदद करने और सत्य की राह पर चलने की हिम्मत देता है l इस रक्षाबंधन में ब्रह्माकुमारी बहनों के साथ अनेक भाई बहन भी उपस्थित रहे l

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें