नवापारारा,छत्तीसगढ़ : सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष में ब्रह्माकुमारी संस्था के द्वारा स्थानीय ओम शांति कॉलोनी त्रिमूर्ति भवन के हाल में श्रेष्ठ संस्कार के निर्माण में शिक्षा एवं शिक्षक की भूमिका विषय पर कार्यक्रम का आयोजन 10 सितंबर को किया गया। इस कार्यक्रम में अनेक अध्यापक शिक्षक प्रिंसिपल शिक्षा अधिकारी ने भाग लिया। कार्यक्रम के सेवा केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने बताया शिक्षक वह होता है जो हमें सही मार्ग दिखाता है इसलिए हमें सबसे बड़ा सुप्रीम शिक्षक मिला है जो हमें सत मार्ग दिखा रहा है साथ-साथ सत्य के युग में भी ले जा रहा है। हम सब वह शिक्षिकाएं हैं जिन्हें परमात्मा सतगुरु ने स्वयं निर्मित किया है विश्व कल्याणकारी परमात्मा शिव ने हम सबको शक्ति के रूप में एक-एक स्थान पर खड़ा किया है । हर क्षेत्र का वातावरण शुद्ध करने और हर आत्मा का कल्याण करने के लिए ।इसके पश्चात कार्यक्रम में माननीय अतिथि श्रीमती भावना अग्रवाल डायरेक्टर सेठ फूलचंद कॉलेज ने बताया कि हम परमात्मा की शक्तियां हैं और हमें अपनी शक्ति के बल से पूरी सृष्टि को मां बनकर पालना करना है, शिक्षित करना है । शिक्षक का एक आदर्श स्वरूप प्यार का होता है वह अपने प्यार के स्वरूप द्वारा बच्चों को एक अच्छी शिक्षा दे सकता है प्यार का गुण बच्चों को सुस्करित कर सकता है हमें बच्चों को पढ़ते समय अपना निस्वार्थ प्यार सभी को देते चले तो बच्चे अच्छे संस्कारित होते हैं। इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के जनरल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार नारायण भाई ने बताया कि आज शिक्षा की कमी नहीं है, कमी है तो आंतरिक शक्तियों को विकसित करने की। इसके लिए शिक्षा के साथ-साथ सतज्ञान की आवश्यकता है। जिससे ही विद्यार्थी उन्नत संस्कृत हो सकते हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम की माननीय अतिथि श्रीमती बकरा खानम दानी वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हरिहर उच्च माध्यमिक विद्यालय ने बताया कि हमें हमेशा पॉजिटिव सोच रखना चाहिए एवं मूल्य पर आधारित जीवन जीना चाहिए नकारात्मकता को हमेशा अपने से दूर रखना चाहिए।
कार्यक्रम की माननीय अतिथि श्रीमती हरप्रीत कौर प्राचार्य टीवीएस स्कूल ने बताया कि आप सभी यहां शिक्षक दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित हुआ है इसमें उपस्थित हुए हैं आप सभी को आपके शिक्षक शिक्षिकाओं का आदर एवं सम्मान करना चाहिए अपने जीवन में हमेशा मेडिटेशन सीखना चाहिए जिससे आपका जीवन हमेशा सकारात्मक रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन ब्रह्माकुमारी प्रिया बहन ने करते हुए बताया कि ने कहा कि जीवन मे अभी से महान लक्ष्य निश्चित कर लेना चाहिए, ओर दृढ़ता से आगे बढ़ते रहना चाहिए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री प्रफुल्ल कुमार दुबे सेवानिवृत प्राचार्य ने बताया पंडित डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए अपने शिष्यों को याद करते हुए बच्चों को अनुग्रहित किया।कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षक को को सम्मान साल और शील्ड देकर ब्रह्माकुमारी पुष्पा बहन ने किया। ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा म्यूजिकल मेडिटेशन का कार्यक्रम भी रखा गया।
शिक्षा समिति द्वारा सम्मान स्वरूप जो कार्यक्रम आयोजित किया गया उसमें सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों में हर्ष व्याप्त था।
कार्यक्रम में प्राचार्य अर्चना वर्मा संगीता दर्शे सत्यम कुमरावत अर्जुन नतावडे जावेद शेख रविंद्र देवरे एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहेसच्चा शिक्षक दिवस मनाया