आबू रोड: प्रशासक सेवा प्रभाग द्वारा मानसरोवर में आयोजित बीके टीचर्स ट्रैनिंग तथा योग भट्ठी कार्यक्रम के संक्षिप्त समाचार

0
422

आबू रोड,राजस्थान: मानसरोवर में ट्रैनिंग तथा योग भट्ठी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें  150  बीके टीचर्स तथा प्रभाग के सदस्य भाई-बहनों ने उमंग उत्साह से भाग लिया। इस ट्रैनिंग का उद्घाटन ८ तारीख सायं 6.30 बजे दीप प्रज्वलित कर किया गया। उदघाटन सत्र में प्रशासक सेवा प्रभाग की अध्यक्षा बीके आशा दीदी ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि अच्छा वक्ता बनने के लिए विविध टॉपिक पर चिन्तन करके क्लास में सुनाओ, फिर कार्यक्रमों में सुनाओ, इस में नवीनता भी हो। प्रशासकों की सेवा करनी है और उनके सम्पर्क में भी रहना है।प्रभाग के मुख्यालय संयोजक बीके हरीश भाई ने स्वागत भाषण में कहा कि इस ट्रैनिंग से आप बहुत कुछ नया सिख पाएंगे। जो आपको सेवाकेंद्रो पर आयोजित कार्यक्रमों में यूज कर सकते हैं और अच्छा वक्ता बन पाएंगे। प्रभाग की राजस्थान जोन की जोनल कोऑर्डिनेटर बीके पूनम बहन, जयपुर ने कहा कि अपने सीनियर राजयोगी भाई बहनों से सीखना है। ईश्वरीय नियमों पर चलना है। सतयुगी स्वराज्य पाने के लिए स्वराज्य अधिकारी बनना है। प्रभाग की कर्नाटक sirsi से पधारी बीके वीना बहन ने कहा कि अच्छी पर्सनेलिटी बनने के लिए छोटी छोटी महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना है, अपने अंदर खुशी और उम्मीदों को कम नहीं होने देना है। Orc Delhi से पधारी बीके विधात्री बहन ने ट्रैनिंग का शेड्यूल समझाकर ट्रैनिंग का पूरा लाभ लेने के लिए अनुरोध किया। प्रभाग के सेक्रेटरी बीके शैलेशभाई, गोधरा ने सभी का आभार दर्शन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम से बेहतर वक्ता बन बेहतर प्रशासनिक सेवा करने का मौका मिलेगा। Orc Delhi से पधारी बीके ख्याति बहन ने उदघाटन सत्र का कुशलतापूर्वक संचालन किया। राजापार्क, जयपुर की छोटी बालिकाओं ने सुन्दर स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। 
https://www.youtube.com/live/lkgM47XB6jw?si=bmLpWqtjKeBLonrJ

इस ट्रैनिंग में विभिन्न टॉपिक्स पैर निम्नलिखित वरिष्ठ राजयोगी, अनुभवी, निपुण वक्ताओं ने अनुभवयुक्त ज्ञान और राजयोग पर आधारित ट्रैनिंग कराई।

Topic1. Art of Anchoring and Stage Co-ordination – BK Vidhatri, Faculty, ORC, Delhi2. The Art of Happy & Healthy Living – BK Deepa, Faculty, Brahma Kumaris, Mumbai3. Strengthening Solf Skills for Administration – BK Khyati, Faculty, ORC, Delhi4. Cash Studies, Workshop and Role Plaly Techniques – BK Khyati, Faculty, ORC, Delhi5. Power of Active Listening – Dr. Swaminathan, Motivational Speaker, Mumbai6. Distress to Happiness – Dr. Prem Masand, Motivational Speaker, Shantivan7. Management Mantras from Gita – BK Veena, Facullty, Administration Wing, Sirsi8. Power of Self Care – BK Radhika, Faculty, Brahma Kumaris, Hyderabad9. Decision Making – BK Urmil, Zonal Co-ordinatore, Administration Wing, Delhi10. Conflict Resolution – BK Poonam didi, Zonal Co-ordinator, Administration Wing, Jaipur11. Angelic Stage – BK Dr. Nirmala didi, Gyan Sarovar, Mount Abu.
ट्रैनिंग के दौरान आये हम बाइक टीचर्स बहनों और भाइयों के लिए कुशल वक्त बनने की विशेषताओं पैर प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन का  सत्र तथा अनुभव सत्र का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में सभी ने उमंग उत्साह से विषय चिंतन, प्रवचन देने की झलक तथा अनुभवों को प्रस्तुत किया.. इस प्रकार यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें