गांधीनगर: महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय द्रौपदी मुर्मूजी से राजभवन, गांधीनगर में मुलाकात की गई 

0
330

गांधीनगर गुजरात: महामहिम राष्ट्रपति आदरणीय द्रौपदी मुर्मूजी से राजभवन, गांधीनगर गुजरात में 13 सितम्बर 2023, बुधवार को दोपहर 12 बजे  शुभेच्छा मुलाकात कर पुष्पगुच्छ, शॉल से स्वागत अभिवादन करते हुए सेकटर.28, गांधीनगर सेवाकेन्द्र प्रभारी राजायोगिनी कैलाश दीदीजी, महादेवनगर सबजोन प्रभारी राजयोगिनी चंद्रिका दीदीजी, आंबावाडी, सबजोन प्रभारी राजयोगिनी  शारदा दीदीजी, ओमशांति स्कूल मोरबी के मालिक, समाज सेवी भ्राता ठाकरसी भाईजी तथा सायन्टिस्ट, ग्लोबल डायरेक्टर बर्क्लेय बेन्क लन्डन,वर्तमान ग्लोबल होस्पिटल के ट्रस्टी  बी.के.रशिकांतभाई आचार्य ।  

इस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की यादगार शांति स्तम्भ की प्रतिमा भी भेंट की गई।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें