बीरगंज: ब्रह्माकुमारीज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व सुसम्पन्न

0
359

बीरगंज नेपाल।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारी राजयाेग सेवा केन्द्र वीरगंज द्वारा स्वर्णिम सत्ययुगी दुनिया के मनमाेहक चैतन्य झाँकी एवं अनेकाें मनाेरम सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति सहित आध्यात्मिक प्रवचन समाराेह में क्षेत्रिय प्रमुख राजयाेगिनी ब्रह्माकुमारी रविना दिदी जी की अध्यक्षता एवं मधेश प्रदेश के पूर्व मुख्य मन्त्री तथा माननीय प्रदेश सभा सदस्य श्री लालबाबु राउत जी की मुख्य आतिथ्य में अत्यन्त सुरम्य तथा उल्लासमय वातावरण में सुसम्पन्न हुआ ।
उक्त अवसर पर सत्ययुगी विश्व के देव शिराेमणि श्री कृष्ण की बाल्यावस्था लड्डु गाेपाल झुले लाल मुरली मनाेहर विश्व महाराजकुमार तथा विश्व महाराजन नारायण तथा राधिका, लक्ष्मी आदि श्री कृष्ण र श्री राधा की जीवन के विभिन्न अवस्था का चित्रण चैतन्य झाँकी मार्फत प्रस्तुत किया गया ।  कलाकार बहनाें ने स्वर्णिम युग में श्री कृष्ण का सुन्दर जीवनी का आभास कराने वाला मनमाेहक नृत्य भी प्रस्तुत किया ।
समाराेह में मुख्य अतिथि राउत ने कहा- अपने मुख्यमन्त्री काल में कई अवसर में ब्रह्माकुमारीज के महत्वपूर्ण कार्यक्रमाें में सरिक हाेने का सुअवसर प्राप्त हुआ ।  उन्हाेने कहा की ब्रह्माकुमारी आश्रम में प्रवेश करते ही संस्था के ज्ञान काे श्रवण करते एक अलग सकारात्मक उर्जा ,शान्ति की अनुभूति होती है। 
ब्रह्माकुमारी रविना दिदी ने कहा की श्री कृष्ण ने भी अपनी पूर्व जन्म में ईश्वरीय ज्ञान की धारणा और राजयाेग ध्यान साधना का अभ्यास कर इतने महान महिमा याेग्य स्वरुप काे प्राप्त किया इसलिए केवल उनकी पुजा आराधना और उपासना मात्र ना कर के उनके गुण चरित्र और विशेषता काे भी अपनी व्यवहार में उतारना में ही जन्माष्टमी पर्व की सार्थकता है।
कार्यक्रम में वीरगंज महानगरपालिका का पूर्व मेयर विजय सरावगी, भारतीय महावाणिज्यदूत नितेश कुमार, वीरगंज उद्याेग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल रुंगटा, वेलफेयर साेसायटी के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा समाजसेवी द्वय मधुराणा तथा उषा शाह , हाजी ग्यासुद्दीन ठकुराई,डा अजय यादव याेग प्रशिक्षक धिरेन्द्र सिंह पतञ्जली याेग पिठ के प्रमुख , वीरगंज समाज के विभिन्न संघ-संस्था के प्रतिनिधिगण अनेकाें प्रतिष्ठित गण, श्री कृष्णानुरागी श्रद्धालु जन एवं राजयाेग साधक साधिका का उत्साह वर्धक सहभागिता रहा ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें