सिरसा (हरियाणा) : 9 दिवसीय हैप्पीनैस प्रोग्राम – अलविदा तनाव कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन, 2500 से अधिक शिविरार्थी हुए रोज़ाना लाभान्वित। राजनितिक हस्तियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सीनियर डॉक्टर्स तथा वरिष्ठ पत्रकारों सहित शहर की अनेकों गणमान्य विभूतियों ने भी दर्ज की अपनी उपस्थिति।
हरियाणा के सिरसा में 4 से 12 सितम्बर’2023 तक 9 डेज़ हैप्पीनैस प्रोग्राम – अलविदा तनाव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।जिसका कुशल संचालन इन्दौर से पधारी तनावमुक्ति विशेषज्ञा ब्र.कु. पूनम बहन जी नें किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ ….
1. हिसार मण्डल कमिश्नर – बहन गीता भारती जी,
2. सिरसा के डिप्टी कमिश्नर – भ्राता पार्थ गुप्ता जी,
3. बाल कल्याण अधिकारी, हिसार मण्डल – बहन कमलेश चाहर जी,
4. आज तक तथा एम एच न्यूज़ चैनल के जिला प्रभारी – भ्राता बलजीत सिंह कथूरिया जी,
5. समरघोष समाचार पत्र के सम्पादक – भ्राता भारतभूषण जी
6. पल-पल न्यूज़ के भ्रता सुरेश गौतम जी
7. बं.कु. पूनम बहन, इन्दौर
8. ब्र.कु. बिन्दू बहन, सिरसा
की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन करके किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभन्न सत्रों में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए…
1. सिरसा के एस डी एम भ्राता राजेन्द्र सिंह जी
2. जे सी डी विद्यापीठ, सिरसा के डायरेक्टर जनरल तथा अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक भ्राता कुलदीप ढींेढसा जी
3. शहर के प्रमुख समाजसेवी तथा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी इंटरनैशनल – भ्रता भूपेश मेहता जी
4. पूर्व रजनीतिक सलाहकार, हरियाणा सरकार भ्रता जगदीश चोपड़ा जी
5. पल पल न्यूज़ के मुख्य सम्पादक तथा वरिष्ठ पत्रकार भ्रता सुरेन्द्र भाटिया जी
कार्यक्रम के समापन समारोह में बहन सुनीता दुग्गल जी, सांसद, सिरसा लोकसभा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और संस्थान के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यालय माउंट आबू को स्वर्ग तुल्य बताया। अपने उदबोधन के दौरान उन्होंने ज्ञान सरोवर परिसर में दो दिवसीय आवास का सुन्दर अनुभव भी सबके साथ सांझा किया।
इस 9 दिवसीय कार्यक्रम में रोज़ाना एक प्रेरणादाई विषय को लेकर उत्सव मनाया गया जैसे परिवर्तन उत्सव, अलौकिक जन्मोत्सव, आनन्द उत्सव, खुशियों का उत्सव, ध्यान उत्सव, महा विजय उत्सव तथा गुड बाय टेंशन उत्सव जिसमें विभिन्न कलाकारों नें अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों द्वारा सभा को सुन्दर सन्देश दिया और आध्यात्मिक जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया।