छतरपुर,मध्य प्रदेश। बड़ामलहरा में कृषि उपज मंडी में चल रही हनुमंत कथा में कथा व्यास बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी का ब्रह्माकुमारीज बड़ामलहरा सेवाकेंद्र प्रभारी बी.के. रूपा बहन एवं मोहिनी बहन के द्वारा सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शास्त्री जी ने ब्रह्माकुमारी बहनों से छतरपुर जिले में रह रही सभी बहनों का हाल-चाल पूछा और छतरपुर किशोर सागर एवं ब्रह्माकुमारीज के हेड क्वार्टर माउंट आबू जाने की इच्छा जताते हुए जल्दी जाने का वायदा किया।
इस मौके पर बहनों ने महाराज जी को परमात्म रक्षासूत्र बांधा और ईश्वरीय स्लोगन भेंट स्वरूप प्रदान किया।





