सालीचौका,मध्य प्रदेश। अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय संस्थान प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सेवाकेंद्र – सालीचौका ( तहसील- गाडरवारा , जिला- नरसिंहपुर , जोन – इंदौर) के शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बाँसुरिया में बी. के. साधना दीदी , बी. के. शिवानी, शिक्षक और शाला के बच्चों ने मिलकर वृक्षारोपण किया। जिसमें 4 जामुन, 1 इमली , और 6 आम के पेड़ लगाए।
बीके साधना ने बताया वृक्षों को भी अपने प्रेम, शांति और शुभभावना के मन्सा प्रकम्पनों की जरूरत होती है । वह हमारी भावनाओं को ग्रहण करते है ।बच्चों के द्वारा प्रकृति के सुंदर गीत गाए । कल्पतरु ऐप डाउनलोड करवृक्ष रजिस्टर्ड कराए। बच्चों को मूल्यों की शिक्षा व मूल्य आधारित खेल कराए। खेल का नाम – “पेड़ लगाओ ऐसा झिलमिल तारो जैसा’ इस मौके पर ग्रामीण जन व शाला के शिक्षक अशोक स्थापक , पुष्पा वर्मा मुन्नीलाल वर्मा भी उपस्थित रहे।