मुख पृष्ठसमाचारशाला परिसर में वृक्षारोपण

शाला परिसर में वृक्षारोपण

सालीचौका,मध्य प्रदेश। अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के अंतर्गत  अंतर्राष्ट्रीय संस्थान  प्रजापिता  ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सेवाकेंद्र – सालीचौका ( तहसील- गाडरवारा , जिला- नरसिंहपुर , जोन – इंदौर)  के   शासकीय कन्या प्राथमिक शाला बाँसुरिया में  बी. के. साधना दीदी , बी. के. शिवानी,  शिक्षक  और शाला के बच्चों ने मिलकर  वृक्षारोपण किया। जिसमें 4 जामुन,  1 इमली , और 6 आम के पेड़ लगाए। 

बीके साधना ने बताया वृक्षों को भी अपने प्रेम, शांति और शुभभावना के  मन्सा प्रकम्पनों की जरूरत होती है । वह हमारी भावनाओं को ग्रहण करते है ।बच्चों के द्वारा प्रकृति  के सुंदर गीत गाए । कल्पतरु ऐप डाउनलोड करवृक्ष रजिस्टर्ड कराए। बच्चों को मूल्यों की शिक्षा व मूल्य आधारित खेल कराए। खेल का नाम  – “पेड़ लगाओ ऐसा झिलमिल तारो जैसा’ इस मौके पर ग्रामीण जन व शाला के शिक्षक अशोक स्थापक , पुष्पा वर्मा मुन्नीलाल वर्मा भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments