मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरभीनमाल: आदर्श विद्या मंदिऱ उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन

भीनमाल: आदर्श विद्या मंदिऱ उच्च माध्यमिक विद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन

भीनमाल (राजस्थान ): आदर्श विद्या मंदिऱ उच्च माध्यमिक विद्यालय मातृशक्ति सम्मेलन की मुख्य अतिथि बीके गीता बहन ब्रह्माकुमारीज राजयोग केंद्र भीनमाल, अध्यक्ष डॉ शिखा सिंह ठाकुर नाहर अस्पताल भीनमाल, विशिष्ट अतिथि लेखा प्रबंधक काजल रेवाड़ राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक भीनमाल, श्रीमती मीनाक्षी त्रिवेदी अध्यापिका राजीकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रधानाचार्य अमित व्यास ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। मातृशक्ति को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ शिखा सिंह ठाकुर ने कहा माता को बालकों की जानकारी रखनी चाहिए अपने बालक के स्वास्थ्य को भी स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मां की होती है। मुख्य अतिथि बीके गीता बहन ने कहा आजकल विद्यार्थियों नशे करने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। माता को बालक का बस्ता देखना चाहिए माता ही बालक की प्रथम गुरु होती है भगवान से भी ऊंचा माता का स्थान माना गया है माता को विद्यालय में आकर बालक की देखभाल करनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments