इंदौर: “ अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस “ के उपलक्ष्य पर शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में कार्यक्रम

0
257

इंदौर,मध्य प्रदेश। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीस ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मुख्य सेवाकेंद्र प्रेमनगर द्वारा, “ अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस “ के उपलक्ष्य पर शासकीय उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का विषय था “सशक्त बेटियां सशक्त भारत “ जिसमे100 कन्याओं ने लाभ लिया | ब्र.कु.यश्वनी दीदी सह संचालिका, मुख्य सेवाकेंद्र प्रेमनगर इंदौर पश्चिम क्षेत्र द्वारा इस अवसर पर कन्याओं को मूल्यों एवं राजयोग का उनके जीवन में महत्व बताया एवं बताया यह समाज बेटियों के योगदान के बिना अधूरा है l आज आधुनिक दुनिया में बेटियां अपने आंतरिक बल को भूल गई है इसलिये आध्यात्मिक सशक्तिकरण की भी आवश्यकता है एवं हर पल परमात्मा की याद में रहना है l  एवं कुछ पंक्तियां कही कि :- बेटियां एक अनमोल रत्न है, कहने को वरदान है बेटी मनचाही संतान है बेटी, कपडा, पैसा, दान, समझ कर, कर दी जाती दान है बेटी l 

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें