पुणे: रविवार पेठ शाखा में नवरात्रि के पावन पर्व पर देवियों की चैतन्य झांकी का आयोजन

0
198

पुणे,महाराष्ट्र: नवरात्रि के पावन पर्व पर देवियों की चैतन्य झांकी का आयोजन  ब्रह्माकुमारी पुणे रविवार पेठ शाखा में किया गया। झांकी का शुभारंभ  मुख्य अतिथि मा. अश्विनी रोकडे (प्राचार्य बन्सीलाल अगरवाल हायस्कूल), डॉ. धनंजय नातू, या. योगिता एकबोटे (गीता अभ्यासक), शिवा वंजारे (उपाध्यक्ष महिला व बाल कल्याण समिती पुणे), कलाकार मंजिरी कारुलकर जी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम का संचालन करते  ब्रह्माकुमारी रोहिणी दिदीजीने नवरात्री का अध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट करते हुए कहा “राजयोग आपके जीवन को पूरी तरह बदल देगा हमारे अंदर जो असीम गुण और शक्तियां विराजमान है , उन्हें हम राजयोग के माध्यम से विकसित कर हमारा जीवन भी देवियों की तरह दिव्य और सभी दैवी शक्ति से भरपूर कर सकते है , यह नवरात्रि पर्व सिर्फ उत्सव का पर्व ना होकर उत्सव के साथ साथ अपने जीवन को दैवी शक्ति से भरपूर करने का उत्सव है । ” 

इस कार्यक्रम  में विशेष उपस्थिती मुख्य अतिथि मा. अश्विनी रोकडे (प्राचार्य बन्सीलाल अगरवाल हायस्कूल), डॉ. धनंजय नातू, या. योगिता एकबोटे (गीता अभ्यासक), शिवा वंजारे (उपाध्यक्ष महिला व बाल कल्याण समिती पुणे), कलाकार मंजिरी कारुलकर जी आधी उपस्थित मान्यवरों को ईश्वरीय सौगात और प्रसाद भेंट दी|

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें