मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरगाडरवारा: चैतन्य देवियां बनी आकर्षण का केंद्र,भक्तों की भीड़ का लगा तांता

गाडरवारा: चैतन्य देवियां बनी आकर्षण का केंद्र,भक्तों की भीड़ का लगा तांता

गाडरवारा,मध्य प्रदेश। नवरात्रि के पावन अवसर पर चैतन्य देवियों की मनोहारी झांकी का भव्य आयोजन प्रतिदिन रात्रि 8 से 11 बजे तक किया जा रहा है । झांकी के शुभारंभ के अवसर पर भ्राता राव उदय प्रताप सिंह जी सांसद नर्मदा पुरम ,बहन श्रीमती सुनीता पटेल जी क्षेत्रीय विधायक गाडरवारा ,वरिष्ठ व्यापारी भ्राता जिनेश जैन ,इंजी भ्राता सोनपुरी जी क्षेत्रीय संचालिका बीके कुसुम दीदी जी नरसिंहपुर ,सेवा केंद्र प्रभारी बीके उर्मिला दीदी ने चैतन्य देवियों के दर्शन ,पूजन ,दीप प्रज्वलन एवम आरती कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

ब्र कु कुसुम दीदी जी ने आशीर्वचन शुभकामनाओं के साथ चैतन्य देवियों के आयोजन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जोकि स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा के द्वारा रचित आध्यात्मिक ज्ञान यज्ञ है जिसमें प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा बाल ब्रह्मचरणी ब्रह्माकुमारी बहिनों को स्थापित कर उनके जीवन में पवित्रता और दिव्य गुणों को धारण कराए ज्ञान का कलश देकर फिर से नारी शक्ति को शक्ति रूप धारण करने और सृष्टि को स्वर्ग बनाने के महान कर्तव्य के निमित्त बनाया है। इसलिए राजयोग की सतत साधना द्वारा तन एवं मन को पवित्र बनाकर विकारों से मुक्त होकर जीवन को देवतुल्य बना सकते हैं । इसी यादगार को साबित करने के लिए यहां यह चैत्र देवियों की झांकी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर चैतन्य देवियों के दर्शन के लिए रात्रि 11:00 बजे तक भक्तों की भीड़ का तांता लगा रहा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments