बहादुरगढ़,हरियाणा: ब्रह्माकुमारीज सेक्टर 13 सेवाकेंद्र पर पत्रकार भाइयों के लिए आने वाले दीपावली के पावन पर्व पर के उपलक्ष्य में मीडिया भाई बहनों के लिए दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मीडिया स्नेह मिलन में बहादुरगढ़, नारनौल, सापला , बादली,महेंद्रगढ़ से समस्त प्रिंट मीडिया , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, स्थानीय न्यूज़ चैनल के सभी भाई बहन शामिल हुए। यह कार्यक्रम मीडिया विंग ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर संस्था के मुख्यालय माउंट आबू से मीडिया विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटर राजयोगी ब्रह्माकुमार डॉ. शांतनु भाई जी कार्यक्रम में पधारे । उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य विषय ‘तनाव मुक्त जीवन ‘पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीडिया का समाज में अहम योगदान है । मीडिया लोकतंत्र का मुख्य चौथा स्तंभ है जो समाज को सत्यता से अवगत कराता है । पत्रकारों का व्यस्त जीवन , बढ़ता कार्यभार वर्तमान में उन्हें तनाव से ग्रसित कर रहा है । ऐसे में राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा हम व्यस्त जीवन को सहज बनाकर सुखमय जीवन बना सकते हैं। यदि मन स्वस्थ होगा तो तन भी स्वस्थ हो सकता है। मेडिटेशन मेडिसिन का काम करता है।
बहादुरगढ़ ब्रह्माकुमारी संस्था की मुख्य प्रभारी ब्रह्माकुमारी अंजलि दीदी जी ने दीपावली का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए कहा कि आत्म ज्योति का सच्चा दीपक जगा कर सच्ची दिवाली मनाना है। अध्यात्म के प्रति समाज को जागृत कर मीडिया समाज में राष्ट्र का उत्थान करने में मुख्य भूमिका निभा सकता है।
कार्यक्रम की शुरुआत में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी विनीता बहन ने सभी का स्वागत करते हुए एक दूसरे से सभी का परिचय कराया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी अमृता बहन ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कर लाभान्वित किया। सभी उपस्थित मीडिया के भाइयों ने दिवाली का दीप प्रज्वलन भी किया।
इस अवसर पर पंजाब केसरी के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शर्मा जी ,नारनौल से पधारे हरियाणा पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान विजय कौशिक जी ने सभी पत्रकार भाइयों की ओर से ब्रह्माकुमारी संस्था का आभार व्यक्त किया।
संस्था की ओर से ब्रह्माकुमारी रेणु दीदी और रविंद्र गुप्ता भाई जी ने सभी पत्रकार भाइयों के दिवाली स्नेह मिलन में पधारने पर धन्यवाद किया। संस्था से जुड़े ब्रह्माकुमार नवीन वाही भाई जी ने दिवाली गीत व कुमारी जानवी ने नृत्य के माध्यम से दीपावली की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में सभी को ईश्वरीय सोगत देकर उनके सुखी जीवन की शुभकामनाएं दी गई।