अलकापुरी: रिट्रीट सेंटर में  एक सुंदर आनंद मेले का आयोजन किया गया

0
333

अलकापुरी,गुजरात: रिट्रीट सेंटर में  एक सुंदर आनंद मेले का आयोजन किया गया जिसमें आबू से बीके प्रवीण दीदी और अमेरिका लॉस एंजेलिस से बीके गीता दीदी पधारे। आनंद मेले में सभी सेंटर की  तरफ से 19 या 20 प्रकार के पकवान के स्टॉल लगाए गए जिसमें पानी पुरी, समोसा ,खस्ता कचोरी दाबेली, मेदू वडा सांभर, दाल वडा मिर्ची ,जामनगरी तीखा गुगरा, इडली सांभर, चावल का खिचु, भेलपुरी, छोले भटूरे, बटेटि भूंगरे, मंचूरियन ,लस्सी विथ आइस क्रीम ,बादाम शेक ,कुल्फी, नानखटाई ,केक, गुलाब जामुन और वैराइटीज नमकीन और वैरायटी स्वीट रखे गए। करीब 850 जितने बीके भाई बहन और उनके मित्र संबंधी परिवार पधारे थे  यह पुरा  खुशी का आनंद का कार्यक्रम अलकापुरी सब जॉन की प्रभारी बीके डॉक्टर निरंजन दीदी, गोधरा से सुरेखा दीदी के उपस्थिति में हुआ फन फेर के बाद सभी आई हुई समर्पित टीचर्स बहने और भाई बहनों ने गरबा रास किया बाद में सभी को शरद पूर्णिमा निमित्त दूध पोहा भोग में दिया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें