अहमदाबाद महादेवनगर, गुजरात। बह्माकुमारीज़ महादेवनगर सेवाकेन्द्र के राजयोगी ब्र.कु. मोहनभाई ने दिनांक 11 दिसंबर 2025 को सवेरे 6:15 बजे अपना पुराना देह त्याग कर बापदादा की गोद ली है।
आप को सन 1994 में ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त हुआ और 1996 में आपने अपना जीवन ईश्वरीय सेवा में समर्पित किया और तब से आप महादेवनगर सेवाकेन्द्र पर रह कर अपनी समर्पित रूप से सेवा दे रहे थे। दिनांक 12 दिसंबर 2025 को दोपहर 1 बजे आपके पार्थिव देह का अग्नि संस्कार संपन्न हुआ। आपकी लौकिक आयु 86 वर्ष थी।
ऐसी तपस्वी आत्मा को समस्त ब्राह्मण परिवार की तरफ से भावभीनी श्रद्धांजली।