रोहतक: दो बहनों का दिव्य सम्मान समारोह तथा दीपावली पर्व मनाया गया

0
270

रोहतक,हरियाणा। ब्रह्माकुमारीज शीला बाईपास की ओर से भाजपा कार्यालय के ग्राउंड में दो बहनों का दिव्य सम्मान समारोह तथा दीपावली पर्व मनाया गया। इस प्रोग्राम में लगभग 1500 भाई बहनों ने भाग लिया। सेवा केंद्र से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रथ में बैठ कर दोनों बहनों की शोभायात्रा  निकाली गई। इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए दिल्ली से राजयोगिनी बीके चक्रधारी दीदी जी पधारी, जो ब्रह्मा कुमारीज महिला विंग की अध्यक्ष है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिजनेसमैन श्री राजेश जैन जी एमडी एल पी एस भी उपस्थित रहे । सभी अतिथियों का चुन्नी पहनाकर, तिलक लगाकर ,तथा बुके देखकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्वागत नृत्य भी किया गया। इसके  पश्चात सम्मान समारोह वाली दोनों बहनों को बीके कुसुम बहन तथा बीके सीमा बहन को राजयोगिनी चक्रधारी दीदी जी ने फूलों की माला पहनाई और दोनों बहन को बहनों को आशीर्वाद स्वरुप अपने शुभ प्रेरणाएं दी और कहा कि धन्य है वह माता-पिता जिन्होंने  ऐसी कन्याओं को जन्म दिया कि स्वयं परमात्मा को ही अपना पति स्वीकार कर लिया और कहा कि यही वह सच्ची-सच्ची सतयुग में आने वाली सच्ची देवियां हैं। कार्यक्रम में सच्चा समर्पण क्या है एक ड्रामा के द्वारा दिखाया गया, रोहतक सेवा केंद्र इंचार्ज बी के रक्षा दीदी ने आए हुए सभी मेहमानों का शब्दों के द्वारा स्वागत सत्कार किया। इस कार्यक्रम में केक कटिंग किया गया तथा दीपावली के निमित्त दीप प्रज्ज्वलित किए गए। सम्मान प्राप्त करने वाले दोनों बहनों ने चक्रधारी दीदी जी के सानिध्य में शिवलिंग पर  माला अर्पण की तथा दोनों बहनों ने अपने जीवन के अनुभव भी सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम के अंत में बीके वासुदेव भाई जी ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया, मंच का संचालन बीके चेतना दीदी( महम)ने किया। इस अवसर पर दिल्ली ,भिवानी ,कलानौर से भी टीचर बहनें उपस्थिति रही तथा सभी ने बड़े प्यार से ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें