मुख पृष्ठआजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओरकादमा: निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन रिबन काटकर किया

कादमा: निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन रिबन काटकर किया

कादमा (हरियाणा): स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ व स्वच्छ समाज का निर्माण कर सकता है स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है यह उदगार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा एवं समाज सेवा प्रभाग के तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन के अवसर पर जिला सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सीएमओ ने व्यक्त किए।  शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ आशीष मान, ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन, सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन,  नीतू पंच,सुबे स्वामी पंच,मा. संजू आदि ने रिबन काटकर किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर विनोद कुमार ने कहा कि आज बीमारियां बढ़ने का मुख्य कारण हमारी नेगेटिव सोच है जिसके कारण मानसिक तनाव डिप्रेशन आदि बढ़ता है और वह हमारे शरीर के विभिन्न हिस्सों में प्रभाव डालकर उनको खराब करता है जिससे व्यक्ति रोगी बन जाता है। उन्होंने कहा आज आवश्यकता है हमें अपने को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने की इसके लिए अध्यात्म रामबाण औषधि है। डॉ विनोद कुमार ने ब्रह्माकुमारीज में सिखाए जाने वाले राजयोग मेडिटेशन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि आज हर व्यक्ति की आवश्यकता मेडिटेशन है मेडिटेशन मेडिसिन का काम करती है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ आशीष मान ने कहा कि हम इस समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चाहिए क्योंकि आज हमारा खानपान वातावरण प्रदूषित हो रहा है जिसका प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ता है उन्होंने आयुष्मान कार्ड के बारे में विस्तार से बताया।  आशीर्वचन में और राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा कि मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्तियों से सभ्य समाज बना सकते हैं। इसलिए आज आवश्यकता है  स्वचिंतन करने की खुद को जांचने परखने की अपने थॉट सिस्टम को पॉजिटिव बनाने की और इसकी मेडिसिन है मेडिटेशन। डॉ भूपेंद्र सिंह एसएमओ गोपी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि समाज को श्रेष्ठ बनने में ब्रह्माकुमारी बहनों का बहुत बड़ा योगदान है निस्वार्थ सेवा से ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव है। समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मास्टर संजू ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम ब्रह्माकुमारी संस्था के साथ मिलकर समाज उत्थान के कार्य करते रहेंगे। स्वास्थ्य जांच शिविर में 120 लोगों का विभिन्न सामान्य बीमारियों, शुगर, बीपी, आंख दांत आदि की जांच कर निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई।

इस अवसर पर डीपीएम संजय, डॉ रमेश पीएचसी कादमा, डॉ अंबिका, डॉ अभिमन्यु , डॉ प्रदीप मुकेश बलबीर, रजनीश संजू, पूजा आदि का विशेष सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments