मुख पृष्ठसमाचारदया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण

दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण

छतरपुर,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण विषय पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन लवकुशनगर सेवा स्थान पर किया गया । माउंट आबू से पधारे कीर्ति राज भाई जी ने कहा आज हमारे देश में उन्नति के लिए बहुत सारे लोग बहुत कुछ कर रहे हैं लेकिन फिर भी देश की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। हम मंदिर तो जाते हैं लेकिन मंदिर का मूल उद्देश्य भूल गए हैं मंदिर माना मन के अंदर जाना और अपने मन में भगवान को स्थित कर लेना जिससे हमारा जीवन खुशनुमा बन जाएगा,जैसे देवी देवताओं के मंदिर में हम उनके  चित्रों को देखते हैं हमेशा मुस्कुराते हुए क्योंकि उन्होंने अपने मन में भगवान को स्थित कर लिया अनेक एक्टिविटीज के माध्यम से सभी के मन को मोह लिया। मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक अकादमिक समन्वयक श्रीमती रचना पटेरिया जी पुरानी पेंशन बहाली महासंघ के प्रांतीय महामंत्री ललित शुक्ला जी ने भी संस्था की सराहना की कि यह संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। बिजावर सेवा केंद्र से पधारे ब्रह्मा कुमारी प्रीती दीदी ने सभी को आत्म अनुभूति कराई और संस्था की गतिविधियों से अवगत कराया। लवकुश नगर केंद्र प्रभारी सुलेखा बहन ने सभी भाई बहनों का आभार प्रकट कर ईश्वरीय सौगात दे कर सम्मानित किया।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments