परमपिता परमात्मा शिव बाबा के “की 86वी जयंती अति विशेष महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन ब्रह्मा कुमारीज उप सेवा केंद्र इंदिरा नगर रीवा में
मानव के श्रेष्ठ संस्कार और सुखी बनाने में ब्रम्हाकुमारी बहने बहुत ही पुनीत कार्य कर रही है। भ्राता प्रदीप पटेल राज्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं विधायक मऊगंज क्षेत्र रीवा
जन-जन को स्वच्छता नशा मुक्ति हेतु जन जागरूकता यात्रा निकाली गई
दस हजार से भी अधिक लोगों को राजयोग की प्रेरणा दी गई और परमात्म संदेश दिया
रीवा -मध्य प्रदेश। 86वेऺ महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंदिरा नगर रीवा में बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ दिनांक 13 मार्च 2022 दिन रविवार को मनाया गया , इसके साथ ही सुबह 11:00 बजे* *शिव परमात्मा का* *झंडा वंदन एवं* *ध्वजारोहण किया गया* इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा के पूर्व महापौर श्री शिवेंद्र सिंह जी स्थित रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्मा कुमारीज रीवा की क्षेत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन जी ने की। शिव ध्वजारोहण के बाद नशा मुक्ति, सद्भाव एवं आपसी भाईचारे एवं स्वच्छ और स्वर्णिम संसार बनाने के लिए विशेष प्रतिज्ञा राजयोगी बीके प्रकाश भाई जी द्वारा जिले भर के बी के सदस्यों की उपस्थिति शहर के गणमान्य नागरिक और इंदिरा नगर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन की उपस्थिति में करवाई गई।
*वही दोपहर 12:00 बजे से* *महाशिवरात्रि शिव संदेश* *शोभा यात्रा* आयोजित की गई। जिसमें *स्वच्छता, नशा मुक्ति, सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश* दिया गया।यह *यात्रा ब्रम्हाकुमारीज इंदिरा नगर सेवा केंद्र के बगीचे से से*प्रारंभ होकर न्यू बस स्टैंड होते हुए यश राज मैरिज गार्डन गार्डन में समापन हुई ।
86वे *महाशिवरात्रि महोत्सव* का भव्य *आयोजन “यश मैरिज गार्डन” शिवेंद्र सिंह पूर्व महापौर के निवास के पास* रीवा में किया गया। जिसमें हजारों जन समुदाय की उपस्थिति में यह भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। *मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य राज्यमंत्री दर्जा मऊगंज के सम्मानीय विधायक श्री प्रदीप पटेल जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती विभा पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत रीवा द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा नगर निगम की निवर्तमान महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, रीवा के पूर्व महापौर द्वय श्री वीरेंद्र गुप्ता और श्री शिवेंद्र सिंह जी, श्री रोहिणी प्रताप सिंह पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत रीवा एवं श्रीमती कविता पांडे पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम रीवा उपस्थित रहे।*
ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय प्रशासिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला दीदी जी ने सभी को महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य समझाते हुए आशीर्वचन दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ-साथ भोलेनाथ के भंडारे का प्रसाद भी वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित व्यक्तियों में श्री डीके सारस वरिष्ठ कल्याण अधिकारी केंद्रीय जेल रीवा, डॉ सरोज सोनी संयोजिका आरोग्य भारती मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़, डॉ विमल दुबे जिला अध्यक्ष समाज सेवा प्रकोष्ठ रीवा, डॉ विकास श्रीवास्तव वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमती प्रवीण पटेल डायरेक्टर रीवा इंटरनेशनल स्कूल, प्राचार्य मुनींद्र सिंह, विंध्य के लोकप्रिय गीतकार नीलेश श्रीवास्तव,युवा समाजसेवी सिद्धार्थ श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र द्विवेदी, कुश श्रीवास्तव,डॉक्टर शेषमणि शुक्ला, समाजसेवी सुरेश कुमार सहित बी के डॉक्टर अर्चना बहन , बीके लता बहन , बीके स्मृति, उपस्थित रहे।
वरिष्ठ प्रेस छायाकार संदीप जड़िया और भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
मंच का विधिवत संचालन और आरोग्य भारती महाकौशल प्रांत की संयोजिका डॉक्टर सरोज सोनी बहन वा बीके बिंदु बहनके द्वारा संयुक्त रुप से किया गया।कई हजारों से भी अधिक लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त किया और ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए सहज राजयोग को सीखने की इच्छा जाहिर की।
ब्रह्मा कुमारीज उप सेवा केंद्र इंदिरा नगर द्वारा आयोजित इतने बड़े विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा केंद्र प्रभारी बीके नम्रता बहन जी ने सभी का आभार प्रकट किया।