रीवा,मध्य प्रदेश। आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर वार्षिक थीम के तहत हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिवस के आयोजन में “कला एवं संस्कृति प्रभाग के द्वारा कलाकारों का स्नेह मिलन और सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया, यह कार्यक्रम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय रीवा में आयोजित हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात रंगकर्मी श्री डॉ हरीश धवन रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में बहन डॉक्टर श्रीमती दिव्या धवन जी ,विंध्य कोकिला, बघेलीगीतों की प्रसिद्ध गायिका बहन श्रीमती मणिवाला सिंह जी, उपस्थित रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता लेखक, पत्रकार, गीतकार श्री नारायण डिगवानी ने किया । इस कार्यक्रम में मुख्य कलाकारों में, डॉ विनोद तिवारी गीतकार एवं टेबल टेनिसके राष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ी, विंध्य के लोक प्रिय गीतकार भ्रातानिलेश श्रीवास्तव जी, कलाकार एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष श्री राजकुमार टिलवानी ,हिमालय डांस ग्रुप के डायरेक्टर श्री जावेद खान जी , कलाकरश्री किशन जी, सीपी मालवीय, विजय हीरानी, तथा, भ्राता गोकलानी जी, ज्योति गोकलानी, डॉक्टर दिनेश तिवारी जी , कलाकार दीपक सिंह जी, नानाजी उपस्थित रहे । सभी प्रमुख कलाकारों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । कला एवं संस्कृति प्रभाग भोपाल जोन की जोनल कोऑर्डिनेटर बीकेनिर्मला बहन जी ने कलाकारों को आशिर्वचन दिया व हिंदू नव वर्ष के अवसर पर सम्मानित किया और अपनी कला के द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने, वा मानवता का कार्य करने के लिए प्रेरणाए दी ।कला एवं संस्कृति प्रभाग रीवा की बीके बिंदु बहन जी ने ब्रह्मा कुमारीज संस्थान का विस्तार से परिचय दिया ।कवि गीतकार निलेश श्रीवास्तव ,श्री डॉ विनोद तिवारी ,श्री गोकलानी जी ने अपने चिर परिचित अंदाज में गीतों की प्रस्तुति दी ,गीतकार नीलेश ने सभी के स्वागत सम्मान और शिव बाबा की मनोहारी गीत प्रस्तुत किए।