दावणगेरे: व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया

0
294

दावणगेरे,कर्नाटक: ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र में 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के समारोप समारोह में ब्रह्माकुमारी लीला जी ने कहा कि छात्राओं को मोबाइल से दूर रहना होगा नहीं तो मोबाइल असुर रूप धारण करके छात्राओं के जीवन को ही स्वाहा कर देगा। इसलिए आध्यात्मिक शिक्षा के द्वारा हर एक अपने मन पर नियंत्रण रखते हुए सुख शांति प्राप्त कर सकती है। मन की शक्ति प्राप्त करने के लिए परमात्मा की याद बहुत-बहुत जरूरी है। छात्राओं को टीवी, मोबाइल आदि वैज्ञानिक साधनों से दूर रहकर पढ़ना चाहिए, तभी अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते हैं। इस शिविर का उद्घाटन मोती वीरप्पा सरकारी कॉलेज के प्राचार्य श्री पंचाक्षरप्पा ने किया। 

उद्घाटन सत्र में प्रवक्ता श्री पालाक्ष, श्रीमती अन्नपूर्णा पाटिल, श्री सुभान साहब, श्रीमती उमा देवी, ब्रह्माकुमारी लीला बहन, ब्रह्माकुमारी शांता बहन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में ही बच्चों को पुस्तक दी गई। इस शिविर में छात्राओं को मानवीय मूल्य, मूल्य शिक्षा, संबंधों में सुधार, आहार व्यवहार विचार, भय से दूर होने की युक्ति, राष्ट्रीय भावैक्यता, राजयोग की शिक्षा भी दी गई। इस शिविर में 50 से भी अधिक छात्राओं ने भाग लिया था। अंत पर सभी को सर्टिफिकेट भी दिए गए। शिविर के समारोप समारोह में कॉलेज के प्रवक्ताओं ने भाग लिया था । इनमें श्री मारुति नीलप्पा हावेरी, श्री शरत कुमार बेंद्रे, श्री लोकेशप्पा, श्री सुभान साहब, श्रीमती अन्नपूर्णा पाटिल, श्रीमती श्वेता, श्रीमती सुधारानी आदि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें