बांटवा: एडमिनिस्ट्रेशन विंग के कुल 6 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

0
329

बांटवा,गुजरात: ब्रह्मकुमारीज सेवाकेंद्र, बांटवा द्वारा दिनांक: 15 से 17 नवम्बर, 2023 तक एडमिनिस्ट्रेशन विंग के कुल 6 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसका मुख्य विषय: टेंशन फ्री लाइफ तथा खुशनुमा जीवन जीने की कला रखा गया था। इन कार्यक्रमों द्वारा Bantwa तथा Manavadar के कई प्रशासनिक अधिकारियों ने लाभ लिया।

इस अवसर पर :डॉ रामचंदानी, डॉ सुरेजा , राजुभाई वाघवानी, प्रेजिडेंट, नगरपालिका , प्रकाशगिरि गोस्वामी, मनहसींग बड़सिंगानी, गुरुद्वारा प्रमुख, सुनिलभाई जेठवानी, दीपकभाई परमार, ट्रेनर, योग ग्रुप, गुलाबभाई लेखनी, प्रेजिडेंट, भानुसाली समाज, भरतभाई गुरुबाणी, प्रेजिडेंट, उत्तरसिंघ पंचायत आदि उपस्थित रहे। Manavadar: जेठाभाई पानेरा, प्रेजिडेंट Manavadar  कॉलेज , ग.न. राधवा , चीफ मैनेजर, लीड बैंक, दिलीपभाई छुगानी, मैनेजर, FLC Bank , अनिलभाई गाथा, अधिवक्ता, गिरीषभाई सोमैया, प्रेजिडेंट, लोहना समाज, डॉ रमेशभाई वाला, प्रोफेसर, कॉलेज, Manavadar , रविभाई बलसारा, प्रेजिडेंट, बजरंग दाल, Manavadar, किशनभाई ोड़ेदारा, विकेप्रेसिडेंट, बजरंग दाल, नरेन्द्रभाई राघवजीभाई, गीताबेन मकवाना, फॉर्मर प्रेजिडेंट, नगरपालिका, परमार दुल्लभभाई, कमांडिंग अफसर, भारतीबहन दिलीपभाई तन्ना, वाईस प्रेजिडेंट महिला मंडल आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रमों के स्थल:1. सिंधु समाज वाडी, बांटवा 2. एसबीआई, बांटवा3. जीईबी, बांटवा4. सतवारा समाज वाड़ी, manavadar5. टाउन हॉल, manavadar6. जीईबी, manavadar.
इन कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता: बीके हरीश भाई, मुख्यालय संयोजक, प्रशासक सेवा प्रभाग तथा बीके मधु बहन, सेंटर इंचार्ज, बांटवा थे।कार्यक्रमों को सफल बनाने में बीके चंपा बहन, बीके प्रवीण भाई, जूनागढ़, Dr Sureja, Raju Bhai, Parmar Bhai, Shantivan, Abu  से आए बीके नारायण भाई, बीके जीतू भाई, बीके रोहित भाई तथा अन्य कई भाई बहनों के सहयोग से सभी कार्यक्रम सफल हुए।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें