अबोहर:ब्रह्माकुमारीज के दीपोत्सव पर कलाकारों ने खूब जमाया रंग

0
317

अबोहर,पंजाब: ब्रह्माकुमारीज के राजयोग भवन में आयोजित दीपोत्सव में कलाकारों ने खूब रंग जमाया। कार्यक्रम की शुरूआत राजयोग शिक्षिका सुनीता बहन ने दीपावली के इतिहास व महत्व पर प्रकाश डालते हुए की। केन्द्र प्रभारी पुष्पलता बहन ने समारोह में श्रीलक्ष्मीजी के रूप में आरशी व श्री सरस्वती जी के रूप में आई आशना का पूजन किया।

मेयर विमल ठठई के साथ दीप प्रज्जवलित करने व केक काटने वालों में लेखक परिषद अध्यक्ष राज सदोष, उप केन्द्र- प्रभारी दर्शना बहन, शालू बहन, शकुंतला सोनी, रोजी ठठई, डा. शिवांगी, डा. कंचन खुराना, डा. शिवानी, डा. राजिन्द्र बांसल, डा. संजय गुप्ता, डा. टिन्सी बांसल, डा. रितु गुप्ता, रमेश शर्मा एडवोकेट, डा. हकीकत चौधरी व बिजली बोर्ड के उपमंडल अधिकारी निशांत बांसल शामिल थे। डा. दिपाली ने प्रश्न मंच प्रस्तुत किया।
पीहू ..ने मेरी चौखट पे चल कर आयो रे … नृत्य गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महक ने हर साल दिवाली आती है, जीवन में खुशियां लाती है की प्रस्तुति से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। नृत्य गीत प्रस्तुत करने वालों में भव्या, दृष्टि, अमनी शामिल थे। दीपोत्सव से सबंधित नृत्य गीतों ने कार्यक्रम को चार चांद लगाये। सभी कलाकारों को मेयर विमल ठठई ने ईश्वरीय सौगात भेंट करते हुए नगर निवासियों को स्वच्छता में भरपूर सहयोग देने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि तनाव का मूल कारण नकारात्मक विचार हैं जिनसे अनेक शारीरिक व्याधियां उत्पन्न होती हैं। सकारात्मक चिंतन से जीवन शैली व्यवस्थित करके तनाव से बचा जा सकता है।




कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें