झोझूकलां: राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता अमीरचंद जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर

0
390

झोझूकलां (हरियाणा): रक्तदान महादान है किसी अनजान को दिया गया दान महा पुण्य का कार्य करता है यह उदगार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय व समाज सेवा समिति झोझूकलां के संयुक्त तत्वावधान में ब्रह्माकुमारीज के उत्तरी क्षेत्र के निदेशक रहे राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता अमीरचंद जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर सेठ किशन लाल वाले मंदिर झोझूकलां में आयोजित रक्तदान शिविर में सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भ्राता अमीरचंद त्याग तपस्या एवं सेवा की प्रतिमूर्ति थे उनके पद चोन पर चल समाज में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए संकल्प के साथ पुण्यतिथि मनाए यही सच्ची-सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

शिविर का शुभारंभ सांगवान खाप तेरह के प्रधान सूरजभान सांगवान, ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन, पूर्व प्रवक्ता लक्ष्मी, योग शिक्षक मित्रसेन, मा.सुरेंद्र आर्य चंदेनी, मास्टर संजू, मा.सुनील आदि ने रिबन काटकर एवं भ्राता अमीरचंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। खाप प्रधान तेरह सूरजभान ने राजयोगी अमृतसर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि महान आत्माओं का जीवन सदा ही प्रेरणादाई रहता है उन्होंने अपनी त्याग तपस्या और सेवा द्वारा समाज को जो नई दिशा दी वह सदा याद रहेगी। उन्होंने रक्तदान शिविर पर कहा कि रक्त का केवल दान ही किया जा सकता है और रक्त किसी फैक्ट्री या कंपनी में तैयार नहीं किया जा सकता। रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्था द्वारा समय-समय पर की जाने वाली समाज सेवाओं की सराहना की और कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता है। कार्यक्रम में योग शिक्षक मित्र सेन एवं सुरेंद्र आर्य चंदेनी ने कहा कि हमें समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए जिससे हम अनेक बीमारियों से बचे रह सकते हैं। समाज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं शिविर संयोजक मास्टर संजू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपनी सकारात्मक सोच के साथ समाज में विभिन्न प्रकार के निशुल्क शिविरों के आयोजन एवं कार्यक्रमों के द्वारा समाज उत्थान का कार्य कर रहे हैं और इसमें सभी के योगदान की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर पुण्य का कार्य किया है। सभी रक्तदाताओं को भेज लगाकर एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें