बाँटवा (गुजरात): प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बाँटवा सेवाकेंद्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन ब्रह्माकुमारीज़ तथा नगरपालिका, बाँटवा दोनों मिलकर एक कार्यक्रम रखा गया जिसमे बाँटवा नगरपालिका प्रेजिडेंट रंजीत भाई वाघेर, नगरपालिका के वाईस प्रेजिडेंट राजुभाई, भारतीय जनता पार्टी के सेक्रेटरी सुनिलभाई, बाँटवा शहर के पुलिस सब इंस्पेक्टर श्रीमती विजयाबहन चावड़ा, योग ग्रुप के प्रेजिडेंट घनश्यामभाई, गवर्मेंट हाई स्कूल के आचार्य सुवाभाई, बाँटवा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष रामभाई, आंगनवाड़ी केंद्र के आचार्य अरुणाबहन तथा ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बाँटवा सेवाकेंद्र इंचार्ज ब्रह्माकुमारी मधु बहन तथा बाँटवा के प्रतिष्ठित नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को योग तथा राजयोग का महत्व बताया गया तथा सभी को फिजिकल एक्सरसाइज भी कराई गयी।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रह्माकुमारीज़ तथा नगरपालिका मिलकर कार्यक्रम रखा गया
RELATED ARTICLES










