कुरुक्षेत्र: गीता जयंती महोत्सव सेवा में आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया गया

0
64

कुरुक्षेत्र,हरियाणा: ब्रह्माकुमारीज द्वारागीता जयंती महोत्सव के अवसर पर, आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सचिव श्री उपेंद्र सिंगल जी द्वारा किया गया। इस दौरान सबसे पहले बी. के. राधा बहन जी ने तिलक लगाकर तथा गुलदस्ता देकर भ्राता उपेंद्र सिंगल जी का स्वागत किया तथा बी.के. राधा बहन तथा बी. के. सुदर्शन बहन ने उन्हें आध्यत्मिक प्रदर्शनी समझाकर परमपिता परमात्मा का सत्य परिचय दिया तथा ब्रह्माकुमारीज द्वारा होने वाली विश्व सेवाओं से अवगत करवाया।

इस दौरान बी. के. अमित भाई ने Rajyog Thought Laboratory Exhibition समझाते हुए बताया कि Rajyog Education Research Foundation के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज विद्यार्थियों की मानसिक अवस्था को शक्तिशाली बनाने की सेवा कर रहे है।

इसके बाद बी.के. राधा बहन जी ने उन्हें ईश्वरीय सौगात भेंट की।

इस आध्यात्मिक प्रदर्शनी का आयोजन,कुरुक्षेत्र ब्रह्माकुमारीज द्वारा,16.12.2023 से 24.12.2023 तक किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को परमपिता परमात्मा का सत्य परिचय दिया जा सके।

इस अवसर पर बी. के. हरबंश भाई, बी. के. सतीश भाई, बी. के. रोशन लाल भाई, बी. के. अमित भाई, बी. के. प्रदीप भाई, बी. के. कृष्ण भाई, बी. के. श्याम भाई, बी. के. गुरमेल भाई, बी. के. रघुबीर भाई, बी. के. संत कुमार भाई, बी. के. रामेश्वर भाई, बी. के. सुमन माता मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें