मुख पृष्ठसमाचारअंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

गाडरवारा,मध्य प्रदेश: जिला नरसिंहपुर से संबंधित गाडरवारा सेवा केंद्र मैं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया जिसमें  समाजसेवी मिनेंद्र डागा जी ,महेश्वरी समाज के अध्यक्ष संदीप पालोट जी, मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अबरार भाई जान ,गायत्री परिवार से बीएस वर्मा जी, संतोष शर्मा  शर्मा डेरी, एवं ब्रह्माकुमारी जानकी दीदी उपस्थित रहे। आचार्य रामदेव संस्थान से पहुंचे पंडित मनोज दिवेदी एवं उनके सहयोगी साथियों ने योगा करवाया उसके बाद मंचासीन मेहमानों में जानकी दीदी ने राजयोग का महत्व बताते हुए कहा कि राजयोगी सर्वश्रेष्ठ योग है जिसमें सारे योग स्वता समाए हैं इस योग से सारे योग स्वत सिद्ध हो जाते हैं । उपस्थित मेहमानों में  मिनेंद्र डागा जी ने मनोयोग का वर्णन करते हुए कहा कि सर्वप्रथम हमें अपने मन को सकारात्मक ऊर्जा से भरना है मुस्लिम समाज के अध्यक्ष अबरार भाई जान ने भी कहा कि जिस तरह नमाज पढ़ने से सुकून मिलता है उसी तरह इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्हें वही सुकून मिल रहा है । महेश्वर महेश्वरी समाज के अध्यक्ष संदीप पालोट ने कहा कि भारत के द्वारा दिए जाने वाले योग से ही भारत विश्व गुरु बनेगा । गायत्री परिवार से आए बी एस वर्मा जी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि योग के विस्तृत अर्थ है और योग से ही सर्व कार्य सहज होते हैं अंततः सभी मेहमानों को ईश्वरीय सौगात प्रभु वरदान देकर कार्यक्रम संपन्न हुआ। 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments