रीवा, मध्य प्रदेश: राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल जी के रीवा आगमन पर राजनिवास रीवा में स्वागत करते हुए राज योगिनी बीके निर्मला दीदी क्षेत्रीय संचालिका रीवा एवम बीके ज्योति बहन , बीके आरती बहन, बीके सुभाष भाई, तथा बीके प्रकाश भाई। रीवा आगमन पर महामहिम ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के विषय पर जानकारी और सेवा की रूपरेखा के विषय में भी पूछा और माउंट आबू शीघ्र ही दोबारा चलने का उन्होंने निश्चय किया और यह भी कहा कि मेरा दो बार प्रोग्राम कैंसिल हो गया है किसी कारण बस, लेकिन बहुत ही शीघ्र मैं बाबा के घर चलने का निश्चय कर रहा हूं कि फिर से मुझे बहुत जल्दी बाबा के घर बाबा की आशीर्वाद लेने चलना है इस अवसर पर उन्होंने सभी ब्रह्माकुमारी भाई बहनों की कुशल क्षेम और सेवाओं के कार्य में सहयोगी बने रहने का संकल्प दोहराया।
रीवा : मध्य प्रदेश के राज्यपाल महामहिम श्री मंगू भाई पटेल जी के आगमन पर राजनिवास रीवा में स्वागत करते हुए
RELATED ARTICLES