हाथरस, उत्तर प्रदेश। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में हुआ तनाव प्रबन्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बी०के० सरिता बहिन द्वारा उपस्थित डॉक्टरों को तनाव के मध्य रहते हुए तनाव से दूर रहने को टिप्स दिये गये।
कार्यक्रम प्रभारी बी०के० शान्ता दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी डॉक्टरों को ईश्वरीय साहित्य‚ ब्लीसिंग कार्ड्स तथा प्रसाद वितरित किया।
इस अवसर पर मुख्य जिला चिकित्साधिकारी डॉ० मंजीत सिंह‚ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० मुधर कुमार‚ मुख्य जिला क्षय चिकित्साधिकारी डॉ० प्रवीन कुमार‚ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० नरेश गोयल‚ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एस०के० सिंह‚ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आर०एन० सिंह‚ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० एस०के० अरोरा‚ उपमुख्य चिकित्साधिकारी डा० आलम‚ इण्डियन मेडीकल एसोसियेशन के सचिव डॉ० प्रदीप रावत‚ डॉ० टी०सी० अरोरा‚ डॉ० अमित‚ डॉ० इन्द्रा वार्णोय‚ डॉ० एल०पी० सिंह‚ डॉ० रवि चौधरी‚ डा० हर्ष ‚ डॉ० प्रभात सिंह‚ डा० सौरभ‚ सहित दो दर्जन डॉक्टर उपस्थित थे।