नरसिंहपुर: राष्ट्रीय किसान दिवस पर अन्नदाता किसान का सम्मान

0
275

नरसिंहपुर,मध्य प्रदेश। राष्ट्रीय किसान दिवस के उपलक्ष में सूरज गांव में किसान सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इंदर सिंह पटेल एवम लता बहिन ने ग्राम वासियों की ओर से बहिन जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।इस अवसर पर ब्र कु प्रीति बहन जी , ब्र कु शिवानी बहन जी ,सरपंच दिनेश ठाकुर , अशोक पटेल ,चौधरी किशन लाल पटेल,भोजराज पटेल,चौधरी विष्णु पटेल,भगवत सिंह पटेल,कृपाल सिंह पटेल एवं अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ किया ।नन्हे कान्हा के शानदार स्वागत नृत्य के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।
बहन जी ने सभी किसान बन्धुओं को रासायनिक आधारित कृषि के बजाय हमारी प्राचीन कृषि पद्धति शाश्वत यौगिक खेती अपनाकर शुद्ध सात्विक एवम पोष्टिक अन्न पैदा कर समाज को अनेक प्रकार की बीमारियों से मुक्त करने का आग्रह किया । खेती में राजयोग के प्रयोग द्वारा फसलों के साथ मधुरता प्रेम का संबंध स्थापित करने की विधि से पिलाई प्रकंपन फैलाना सिखलाया ।कुछ सकारात्मक प्रतिज्ञा करवाई गई। संस्था के बाल कलाकारों द्वारा प्रेरणादाई लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई अंत में उपस्थित समस्त कृषक बंधुओ एवं कृषि कार्य में संलग्न मात्र शक्तियों का भी तिलक,पुष्प , गमछा एवं माताओं को  स्कार्प तथा स्व निर्मित  प्रभु प्रसाद के साथ ईश्वरीय सौगात से सम्मान किया गया ।  वरिष्ठ किसान भ्राता शंकर पटेल ने कहा ऐसे प्रेरणा दाई प्रोग्राम होते रहना चाहिए । अंत में सभी का आभार व्यक्त किया ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें