माननीय छत्तीसगढ़ शासन पूर्व केबिनेट मंत्री नवनिर्वाचित विधायक माननीय भ्राता भैया लाल राजवाडे जी मंगल को नव वर्ष की शुभकामनाये एवं गुलदस्ता, कैलेण्डर, मीडिया देते हुए ब्रह्माकुमार रेखा बहन।
बैकुंठपुर,छत्तीसगढ़: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में पुराने वर्ष की विदाई अपने पुराने स्वभाव, संस्कार को समाप्त कर, अच्छे और देवी गुणों की धारणा करने का दृढ संकल्प करते हुये नया साल, नवयुग का आगाज बहुत ही हर्षोल्लास, खुशी, उमंग – उत्साह से किया गया नये साल में अखण्ड योग – तपस्या एवं साधना के बल से चारों ओर शान्ति एवं पवित्रता का प्रकम्पन् न फैलाने एवं वायुमण्डल को सुखमय, शान्तिमय बनाने का संकल्प लेते हुये 18 दिवसीय योग तपस्या कार्यक्रम का दीपप्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात इस शुभ दिन पर ब्रह्माकुमारी रेखा बहन एवं ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा केक कटिंग एवं कैण्डल लाइटिंग कर नये वर्ष का आगमन किया गया । इस अवसर पर रेखा बहन ने सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुये कहा कि इस नये वर्ष में उमग-उत्साह में रह, तीव्र पुरुषार्थ कर व्यर्थ कर्म व्यर्थ संकल्पों से मुक्त बने, साथ ही साथ सभी के प्रति शुभ भावना, शुभकामना रखे ताकि सभी सुखी जीवन मापन करे। आगे उन्होंने बताया कि इस नये वर्ष में अपने जीवन का कुछ लक्षय बनाये और उस लक्ष्य को लगन, अथक परिश्रम से प्राप्त करे और कोई न कोई पुण्य कर्म कम करके सभी से दुआये प्राप्त करें। इसके साथ ही दिन भर नये वर्ष की सभी को शुमभावना, शुभकामना एवं बधाई देते रहे।
माननीय कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लहंगे,डॉक्टर एकता लहंगे को नए साल की शुभकामना गुलदस्ता कैलेंडर मीडिया देते हुए बीके रेखा बहन।