फरीदाबाद: फरीदाबाद सेक्टर 21-डी : दिल्ली जोन संगठित योग भट्टी

0
252

फरीदाबाद,हरियाणा: प्रख्यात आध्यात्मिक अंतरराष्ट्रीय प्रेरक मुख्य वक्ता के रूप में बी.के आशा दीदी जी, ओ.आर.सी की डायरेक्टर. ने बताया कि अब हम सभी ब्राह्मणों को निर्विघ्न जीवन बनाना है और अनासक्ति हो त्याग तपस्या व साक्षी दृष्टा उपराम वृत्ति हो अब हमें कर्मातीत बनना है अब हमारा बोलना सोचना साधारण नहीं होना चाहिए। साथ ही मुख्य प्रवक्ता बी.के शुक्ला दीदी जी , दिल्ली हरी नगर की संचालिका, ने भगवान के महावाक्य मुरली सुनाई! बी.के उर्मिला दीदी , पालम बिहार सेवाकेंद्र की संचालिका,जिन्होंने योग काॅमेन्ट्री के द्वारा सभी को शांति की अनुभूति कराई।
इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रमोद कुमार जी (जी.एस.टी डिप्टी कमिश्नर ) , की इस प्रोग्राम में उपस्थिति रही! मुख्य अतिथि रेनू भाटिया जी ( महिला आयोग चेयरपर्सन हरियाणा) , जिन्होंने कहा फरिश्तों की दुनिया देखनी है तो यहां आकर के देखें! मुख्य अतिथि डाॅ. अमृत ज्योति (डायरेक्टर श्री राम एजुकेशनल सोसाइटी), जिन्होंने कहा यह शांति का संदेश हर घर में पहुंचना चाहिए हर एक व्यक्ति को अपने निजी जीवन में योग का प्रयोग करना चाहिए। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संदीप जोशी ( जनरल सेक्रेट्री बी.जे.पी ) , प्रवीण जोशी ( स्टेट वॉइस प्रेजिडेंट ) , बृजमोहन शर्मा ( अल्ट्राफ्लेक्स कंपनी के डायरेक्टर) , मनोहर पुनियानी ( वाइस प्रेसिडेंट सेक्टर 15) की भी उपस्थित रही सभी मुख्य अतिथियों ने इस प्रोग्राम की एवं ब्रह्माकुमारी संस्था की बहुत सराहना की साथ ही बी.के ऊषा दीदी जी (एन.आई.टी फरीदाबाद की संचालिका) जिन्होंने आए हुए वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया।
सेक्टर 19 की संचालिका बी.के हरीश दीदी ने आए हुए मुख्य वक्ता के रूप में आशा दीदी एवं शुक्ला दीदी जी एवं समस्त वरिष्ठ दीदियों का स्वागत सम्मान किया! और साथ ही फरीदाबाद सेक्टर 21d की संचालिका बी.के प्रीती दीदी जी ने सभी आए हुए भाई बहनों का स्वागत एवं धन्यवाद किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें